UKPSC JA Recruitment 2022: उत्तराखंड में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली नौकरी, 12 वीं पास कर सकेंगे आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की और से अपनी ऑफिसियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जूनियर असिस्टेंट के 445 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है।

UKPSC JA Recruitment 2022: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपनी वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के कुल 445 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, इस भर्ती के लिए आवेदन पक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यूकेपीएससी जेए भर्ती 2022
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की और से जूनियर असिस्टेंट के 445 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस भर्ती के लिए 12 वीं पास उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जेए भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह आवेदन से पहले इसकी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
UKPSC जेए भर्ती योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होनी चाहिए, इसके साथ ही उन्हें टाइपिंग भी आनी चाहिए।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 साल रखी गई है।
Cold And Cough Diet: खांसी में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना बढ़ सकती है मुश्किलें
UKPSC JA Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
यूकेपीएससी जेए भर्ती के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
- सबसे पहले उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज कर दें।
- इसके बाद जरुरी दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
- अब आपको अपनी कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
यूकेपीएससी जेए 2022 परीक्षा पैटर्न
यूकेपीएससी जेए भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा कुल दो घंटे की अवधि की होगी, जिसमे लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमे परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है, जिसमे प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएँगे।
आवेदन शुल्क
यूकेपीएससी जेए भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 176.55 रूपये, उत्तराखंड के ईडब्ल्यूएस और उत्तराखंड के ओबीसी कैटेगरी के लिए 176.55 रूपये, उत्तराखंड के एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 86.55 रूपये, उत्तराखंड के पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 26.55 रूपये है, वहीं उत्तराखंड के अनाथ बच्चों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।