UCO Bank Recruitment 2022: सिक्योरिटी ऑफिसर के 10 पदों पर निकली नौकरी, सैलरी 63480 रूपये महीना, स्नातक कर सकेंगे आवेदन
यूको बैंक में सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 10 पदों पर भर्ती का नोटीकेशन जारी, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 निर्धारित।

UCO Bank Recruitment 2022: यूको बैंक ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जेएमजीएस-1 में सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक के कुल 10 पद भरे जाएँगे, भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अपनी योग्यतानुसार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ucobank.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग स्थान समय-समय पर बैंक की आवश्यकताओं पर निर्भर करेगा।
सिक्योरिटी ऑफिसर के 10 पदों पर निकली नौकरी
यूको बैंक की और से सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता चेक करके आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अतिरिक्त पात्रता के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार यूको बैंक में सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, यूको बैंक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर/दिसंबर 2022 को किया जाना संभव है।
यूको बैंक शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए।
आयु सीमा – भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 साल से 35 साल के बीच होनी आवश्यक है। सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन योग्यता व अन्य शर्तों की जानकारी नोटिफिकेशन को पढ़कर चेक कर सकते हैं।
UCO Bank भर्ती चयन प्रक्रिया
बैंक भर्ती के लिए जारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन एग्जाम का टेंटेटिव स्ट्रक्चर
टेस्ट का नाम
प्रोफेशन का नाम
वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और समान्य जागरूकता
इंग्लिश लेंगुएज
कंप्यूटर नॉलेज
यूको बैंक भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
बैंक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ucobank.com पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप Recruitment टैब पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Online Application for Recruitment of “Security Officer in SCALE I” पर जाना होगा।
- इसके बाद APPLY ONLINE के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपनी सभी महत्त्वपूर्ण डिटेल भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपने भरे हुए फॉर्म का निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क और अन्य अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।