UCO Bank Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। यूको बैंक ने सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक कुल 10 खाली पदों को भरा जाएगा। यूको बैंक भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.ucobank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यूको बैंक में ग्रेजुएट के लिए निकली नौकरी
यूको बैंक की और से सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती के लिए कुल 10 खाली पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यूको बैंक द्वारा इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर/दिसंबर 2022 को किया जाना संभावित है, आपको बता दें वैकेंसी की संख्या अंतिम है और इसे बैंक के विवेकाधिकार को बदला जा सकता है, पोस्टिंग का स्थान समय-समय पर बैंक की आवश्यकता पर निर्भर किया जाएगा।
UCO बैंक भर्ती 2022 योग्यता मानदंड
- शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
- आयु सीमा – आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है।
यूको बैंक भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
बैंक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होना होगा, जिसमे सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा।
UCO बैंक भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
यूको बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.ucobank.com पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Recruitment टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ पूछी गई सभी जानकारी भर दें।
- इसके बाद आवेदन फीस जमा करें और आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर दें।
- सारी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसके प्रिंटआउट की हार्डकॉपी को अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
बैंक भर्ती के लिए आवेदन के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। आवेदन फीस की बात करें तो अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन फीस रखी गई है। यूको बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन योग्यता व अन्य शर्तें बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को पढ़कर जान सकेंगे।