एंटरटेनमेंटन्यूज़

कहां से कितना कमाती है Twitter? एलॉन मस्क के ब्लू टिक फीस से कितना होगा फायदा जानें

एलन मस्क ने ट्वीटर की निःशुल्क सेवा पर विराम लगाते हुए साफ़ किया है कि अब से यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर्स प्रति महीना की राशि का भुगतान करना होगा। मस्क ने ट्वीटर के वेरिफाइड यूजर्स से पैसे लेने की मंसा जाहित कर दी है।

एलन मस्क ने एक मोटी रकम चुकाने के बाद ट्वीटर को ख़रीदा है और अब इसको वसूलने के लिए वो ट्वीटर के उपयोगकर्ताओं से पैसे कमाने के नए रास्ते तलाश कर रहे है। अब मस्क पैसा बनाने का एक ऐसी ही स्कीम लेकर आये है। अब ट्वीटर पर अपने वेरिफाइड ब्लू टिक बैज (Blue tick ) को बनाकर रखने के लिए उपयोगकर्ताओं को पैसे देते होंगे।

ऐसा लग रहा है कि एलन मस्क (Elon Musk) के पास ट्वीटर के माध्यम से इनकम के कुछ खास प्लान नहीं है तो वे पैसा बनाने के तरीको पर दिमाग लगा रहे है।

कहां से कितना कमाती है Twitter?

खबरों में यह कहा जा रहा है कि ट्वीटर ब्लू टिक को बनाकर रखने को लेकर अपने यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर्स की राशि चार्ज करने वाला है। यह राशि रुपए में करीबन 660 रुपए होगी। साथ ही अपने यूजर्स को ट्वीटर ब्लू टिक को खरीदने के लिए फोर्स भी कर सकता है।

ट्वीटर के कमान अपने हाथो में आने के बाद से ही मस्क कंपनी में बहुत बदलाव करते दिख रहे है चाहे वह अधिकारियो से सम्बंधित हो या फिर अब यूजर्स को लेकर। मस्क ने यह बात बिलकुल साफ़ कर दी है कि वे अपने ग्राहकों को फ्री ऑफ कॉस्ट सेवा नहीं दे सकते है।

एलन ने ट्वीट करके जानकारी दी

एलन मस्क ने इस मामले को लेकर अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये भी बाते स्पष्ट कर दी है। मस्क ने लिखा है – “ट्विटर का वर्तमान लॉर्ड्स एंड पिसेन्ट सिस्टम जिनके पास ब्लू टिक है या नहीं है, वह बकवास है।

लोगों को शक्ति! $8/माह के लिए ब्लू।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि यह फीस अलग-अलग देशो के हिसाब से अलग होगी। मस्क ने इस फीस को लगाने के बाद होने वाले फायदे को भी बताया।

लेखन स्टीफन ने ऐतराज जताया

अमरीकी लेखक स्टीफन किंग ने कड़ी निंदा करते हुए कहा – “मेरा ब्लू चेक रखें के लिए फीस?भाड़ ने जाओ, उनको मुझे भुगतान करना चाहिए।”

भारत में रहेंगे इतने चार्जेस

इस खबर के आने के बाद से ही भारत में भी लोगो के मन में यह सवाल आने लगा है कि अपने देश में उनको कितने पैसे चुकाने पड़ सकते है। मस्क के हिसाब से ट्वीटर यूजर्स को लगभग 660 रुपए प्रति महीना देने है। लेकिन उन्होंने यह भी ऐड किया है कि ये फीस देश के हिसाब से अलग होने जा रही है।

इसी वजह से ये साफ़तौर पर नहीं कह सकते है कि अपने देश में यूजर्स को कितना चार्ज देना होगा। इसके लिए जब हम भारत में OTT और अन्य प्लेटफार्म के लिए फीस को देखे तो यह अन्य देशों के मुकाबले भारत में कम ही दिखते है।

प्लान लने के लाभ को जान लें

  • ऐसे यूजर्स ज्यादा लेंथ के ऑडियो और वीडियो शेयर कर सकते है।
  • ब्लू टिक उपयोगकर्ताओं को रिप्लाई, सर्च एवं मेंशन में प्रायोरिटी मिलेगी।
  • एक आम यूजर की तुलना में ब्लू टिक यूजर को आधे ही विज्ञापन दिखेंगे।
  • ऐसी उम्मीदे है यदि पब्लिशर्स की ट्वीटर से डील हो जाती है तो ट्वीटर ब्लू टिक ग्राहकों को पेड आर्टिकल निःशुल्क पढ़ने का मौका देगा।
  • मस्क के अनुसार इसके बाद ट्वीटर का लाभ बढ़ जायेगा। इस कारण से कॉन्टेंट कक्रिएटर्स को विभिन्न रिवार्ड्स मिलेंगे।

ट्वीटर में इस प्रकार बदलाव हुए

ध्यान दें कि पहले ट्वीटर ग्राहकों के मुफ्त में ही सेवा दे रहा था। लेकिन कुछ समय बाद यूजर्स को पेड ट्वीटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ऑफर भी दिया गया। इसमें कुछ प्रीमियर सर्विस ऑफर दी गयी। अब ट्वीटर की ओर से सबसे पहले 20 डॉलर्स के चार्जेज लेने की घोषणा हुई किन्तु बाद में इसमें बदलाव करके 8 डॉलर्स करीबन 660 रुपए किया गया।

यह खबरे भी देखे :-

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते