एंटरटेनमेंट

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ₹50 से करोड़पति बनने वाले जेठालाल की सच्ची और अनसुनी कहानी

दिलीप जोशी ने अपने कैरियर की शुरुआत बैकस्टेज असिस्टेंट के रूप में की थी। तब उन्हें एक रोल के ₹50 फीस मिलती थी। तब उन्हें थिएटर से इतना प्यार था कि वो इतने कम पैसे में भी खुशी-खुशी काम करते थे।

टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज हर घर में मशहूर है। इस शो में जेठालाल ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2008 से लगातार टीवी पर प्रसारित हो रहा है और जेठालाल बने दिलीप जोशी की एक्टिंग के सब कायल हो गए हैं।

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ₹50 से करोड़पति बनने वाले जेठालाल की सच्ची और अनसुनी कहानी
जेठालाल की सच्ची और अनसुनी कहानी

दिलीप जोशी जेठालाल का सफर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में काम करने से पहले दिलीप जोशी सीरियलों और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया करते थे। तारक मेहता शो आफर होने से पहले उन्होंने जिस सीरियल में काम करते थे वह ऑफ एयर हो गया था। ऐसे में फिर दिलीप जोशी के पास कोई काम नहीं था एकदम बेरोजगार हो चुके थे। उन्होंने सिनेमा जगत को अलविदा कहने का मन बना लिया था। तभी उन्हें तारक मेहता शो आफर हुआ और इस शो में उनकी किस्मत बदल दी। दिलीप जोशी करीब 25 सालों तक गुजराती थिएटर के भी हिस्सा रहे। उनका आखिरी गुजराती नाटक 2007 में खत्म हो गया था उसी के बाद उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल ऑफर हुआ था।

सब ने ठुकराया तब दिलीप को मिला शो (जेठालाल)

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि तारक मेहता (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लिए दिलीप जोशी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले यह शो कई अन्य कलाकारों को ऑफर किया गया था। इस शो के लिए पहले राजपाल यादव, किकू शारदा, अली अजगर, राजीव श्रीवास्तव, एहसान कुरेशी, और योगेश त्रिपाठी को ऑफर किया गया था। उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया। तब जाकर यह रोल दिलीप जोशी को ऑफर हुआ और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

स्टेज असिस्टेंट के रूप में किया काम जेठालाल ने

दिलीप जोशी ने अपने कैरियर की शुरुआत बैकस्टेज असिस्टेंट के रूप में की थी। तब उन्हें एक रोल के ₹50 फीस मिलती थी। तब उन्हें थिएटर से इतना प्यार था कि वो इतने कम पैसे में भी खुशी-खुशी काम करते थे। दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे। और अगर हम खबरों की माने तो आज दिलीप जोशी तारक मेहता के 1 एपिसोड के लिए तकरीबन 1. 50 लाख फीस लेते हैं। वह इस शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बताए जाते हैं। दिलीप जोशी का नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ माना जाता है।

यह भी देखें : दिशा पटानी का ऐसा सुरूर छाया, सभी फैन्स को कर दिया दीवाना

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते