Spotify पर सांग्स सुनकर पैसे कमाने की ट्रिक जाने

जो लोग भी सांग्स को सुनने के साथ ही उनसे पैसे भी कमाने की इच्छा रखते है और इस प्रकार के लोगो को एक ऐसा ही प्लेटफार्म (Spotify) प्रदान किया जा रहा है। ये एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जोकि यूजेरसको सांग्स सुनने के साथ ही कुछ पैसे भी कमाने का अवसर दे रहा है।

ऐसे में जिन भी लोगो को यह पैसो की कमाई का चांस लगता हो वे बिना कुछ अधिक किये हुए ही कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। ऑनलाइन सांग्स सुनने में दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए ट्रिक काफी काम आ जाएगी। यह ट्रिक गाने सुनने के साथ पैसे भी कमाने का मौका देगी।

Spotify पर सांग्स सुनकर पैसे कमाने की ट्रिक

अब आपको यह बताएँगे कि यह चीज कैसे पॉसिबल हो सकती हैं और ऐसे आप बेनिफिट किस तरह से उठा ले सकेंगे। जो लोग भी सांग्स को सुनने के साथ पैसा कमाना चाह रहे हो उनको Spotify से सांग्स को सुनना होगा। मतलब कि उनको स्पॉटिफाई में ये सांग्स सुनने के बाद पैसे कमा सकेंगे।

यूजर्स अपने मनपसंद सांग्स को सुनने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होगा और आपको बता रहे है कि आपने स्पॉटिफाई से किस तरह से पैसे कमाने है। यही सब स्टेप्स फॉलो करने के यूजर्स को अच्छी इनकम भी होगी –

स्पॉटिफाई Playlist Push से होगा कमाल

वैसे स्पॉटिफाई पर यूजर्स को सांग्स सुनने सहित अन्य बहुत से फीचर्स मिलेंगे और इन्ही में से Playlist Push फीचर है। ये फीचर यूजर को सांग्स को सुनने एवं उन पर रिव्यू करने में पैसे भी देता हैं। ये काम बुक या प्रोडक्ट रिव्यू करने जैसा ही हैं।

इसी प्रकार से Spotify यूजर को सॉन्ग रिव्यू भी कर सकेंगे ऐसे में आपने ध्यान रखना है कि ये सॉन्ग प्ले लिस्ट में फिट बैठ रहा है या नहीं। इस सांग से ही आपको कम फेमस और इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट का सपोर्ट करने का अच्छा अवसर मिलेगा।

ऐसे करता है काम

जिस समय पर किसी आर्टिस्ट की नई प्लेलिस्ट पुश प्रोग्राम लॉन्च होती है तो सांग्स को क्यूरेटर को भेजते हैं। इसके बाद यूजर को वे ही सांग मिलेंगे जोकि उनकी प्लेलिस्ट कैटगरी से मिल रहे हो।

इस प्रोसेस को करें फॉलो

एक बार यूजर के क्यूरेटर बनाने के बाद उसको अपने क्यूरेटर डैशबोर्ड में एक लॉगिन का विकल्प भी मिलेगा। उस जगह पर यूजर को रिव्यू के लिए सांग्स भी मिलने लगेंगे। फिर यूजर को अपनी प्लेलिस्ट में ऐड करने या न करने के फैसले के साथ में प्रत्येक आर्टिस्ट को फीडबैक देना होगा।

Spotify
Spotify

यह भी पढ़ें :- Business Idea: एक बार की फसल से लाखों का मुनाफा देने वाली खेती, 4 साल तक होगी कमाई

पेमेंट कैसे मिलती है?

अब इस प्रकार से रिव्यू किए गए हर एक सांग पर यूजर को पैसे भी मिलेंगे। यूजर की पेमेंट उसकी प्लेलिस्ट में मौजूद लिसनर्स के नम्बर और यूजर की एक्टिविटी पर निर्भर होगी। यूजर को इसके लिए $1.25 (104 रुपये) से $15 (करीब 1,249 रुपये) तक प्रत्येक सांग की इनकम होगी।

Spotify यूजर की प्लेलिस्ट में जितने अधिक फॉलोअर्स और एक्टिव लिसनर्स रहेंगे और यूजर प्लेलिस्ट पुश पर जितना अधिक सक्रिय होगा उतना ही अधिक पैसो का भुगतान होगा।

Leave a Comment