उत्तर भारत का पर्वतीय राज्य उत्तराखंड देश-विदेशो में अपनी खूबसूरती के लिए लोकप्रिय है। इस सुन्दरतम राज्य को कुछ लोग देवभूमि के नाम से भी जानते है और यहाँ पर मौजूद प्राचीन हिन्दू मंदिर एवं पवित्र स्थान आध्यात्मिक महत्व भी रखते है। अक्सर काफी लोग यहाँ आकर सैर-सपाटा करने की प्लानिंग करते रहते है।
ऐसे विशिष्ट प्रदेश की मानो हर जहाज ही अपने अनूठे सौंदर्य का गुणगान सैलानियों के सामने करती दिखती है। अब ये जान लेने योग्य बात है कि उत्तराखंड में ऐसे भी पाँच प्रमुख पर्यटन स्थल है जोकि वैश्विक स्तर पर अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है।
उत्तराखंड के इन 5 पर्यटन स्थलों के नाम
उत्तराखण्ड में आपको बहुत से लोग काफी साड़ी जगहों के नाम बताते मिलेंगे और वे अच्छी भी है। किन्तु सभी टूरिस्टों को कुछ चुनिंदा टूरिस्ट प्लेस सेलेक्ट करने होंगे जिनमे से कुछ इस प्रकार से है –
वैली ऑफ फ्लावर्स
उत्तराखण्ड में मौजूद यह ‘फूलों की घाटी’ हर साल जून महीने की पहली तारीख को खुलकर अक्टूबर में बंद हो जाती है। इस लाजवाब टूरिस्ट प्लेस (Valley of Flowers)पर आने के लिए सर्वाधिक सही समय तो जुलाई से सितंबर तक ही बताते है।
फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश के चमोली जिले में मौजूद है। इसकी सुंदरता का वर्णन काफी मुश्किल है।
चकराता
चकराता अपने शान्तिमय वातावरण एवं प्रदूषण रहित माहौल को लेकर प्रसिद्ध है। इस जगह (Chakrata) की भी सुंदरता को बताना कठिन होता है। राज्य की राजधानी देहरादून से करीबन 7 हजार फुट की ऊँचाई पर चकराता मौजूद है।
यहाँ पर आकर टूरिस्ट बहुत से एडवेंचर एक्टिविटी भी करते देखे जाते है जैसे – कैंपिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग। इस जगह को एक्स्प्लोर करने के बाद सभी लोगो कहने लगते है कि वे किसी सपनो की दुनिया में है।
चोपता
उत्तराखण्ड के चोपता हिल स्टेशन को राज्य में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ की तरह से भी जानते है। इस जगह (Mukteshwar) की सुंदरता के अनुमान भी लगाना बहुत कठिन होता है। जिन लोगो को भी विदेशो जैसे अनुभव लेने की इच्छा हो तो वे चोपता आने की प्लानिंग कर सकते है। ये जगह समुद्री तल से 8,556 फ़ीट ऊँचाई पर मौजूद काफी सुन्दर हिल स्टेशन है।
मुक्तेश्वर
फेमस जगह नैनीताल से कुछ ही दूरी पर मौजूद मुक्तेश्वर भी बहुत सुन्दरतमा स्थानों में से एक है। इस जगह पर सैलानियों को हिमालय के दिलकश व्यू देखने को मिलते है। जो लोगो भी नैनीताल जाते हैं वो वही से मुक्तेश्वर के लिए जा सकते है। इस जगह की सुंदरता के अनुमान करना भी काफी कठिन हो जाता है।
औली
औली भी उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में मौजूद हिमालय की पहाड़ियों पर मौजूद काफी सुन्दरतम टूरिस्ट प्लेस है। इस जगह (Auli) पर लोगो फैमली और मित्रो को लेकर आते है। इस जगह (Mini Switzerland) की सुंदरता के अनुमान लगाना भी लोगो को काफी कठिन होता है।
इस जगह पर आकर सैलानियों सैलानियों को ‘एशिया के दूसरे सबसे लम्बे रोपवे’ को भी देखने का मौका मिल जाता है। ये जगह भी लोगो के बीच को भारत के ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के रूप में प्रसिद्ध है।
यह भी पढ़ें :- इन 3 जगहों पर कम बजट में भी अपना हनीमून प्लान कर सकते है
इस प्रकार से भारत की राजधानी दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अद्भुत पर्वतीय राज्य ‘उत्तराखंड’ के इन 5 लाजवाब टूरिस्ट प्लेस को एक्सप्लोर करके एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस कर सकते है।