सलमान खान एक बार फिर से परदे पर टाइगर बनकर लौटने को तैयार है चूँकि उनकी नयी मूवी टाइगर-3 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। सलमान की यह मूवी (Tiger 3 ) यशराज बैनर में बनी एक जासूसी मूवी है और इसमें पहले से भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा। टाइगर 3 में ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान अपने परिवार और देश में से किसे चुनते है।
देशभर में सलमान के फेन्स का टाइगर मूवी को लेकर इंतजार समाप्त हो ही गया है। 6 सालो के बाद सलमान एक बार फिर से रॉ एजेन्ट अविनाश सिंह राठौर के रूप में सिनेमाघरों में दिखने वाले है। इस फिल्म में वो (Salman Khan) पहले से घातक तरीके से देश के दुश्मनो को मात देते दिखेंगे।
फैन्स में टाइगर 3 की बेताबी बढ़ी
दिवाली से पहले ही इस मूवी के रिलीज़ होने को लेकर टाइगर का सन्देश मिलने के बाद से ही बहुत से फेन्स में बेताबी अलग ही लेवल पर रही है। नवरात्रि के दिनों में सलमान ने कैटरीना के साथ इस मूवी का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज़ किया है।
फिल्म में सलमान बोलते है – ‘आतिशबाज़ी तुमने शुरू की है, ख़त्म मैं करूँगा’, ऐसे बहुत से संवाद और सीन इस मूवी में होंगे। इस मूवी का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और इस बार कटरीना भी जोया के रूप में दुश्मनो से टक्कर लेती देखेगी चूँकि उनके किरदार को भी काफी एक्शन सीन्स मिले है।
टाइगर 3 पर पब्लिक रिएक्शन मिले
टाइगर के तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फैन्स का सोशल मिडिया पर रिएक्शन देखने को मिलने लगा है। एक व्यक्ति ने कहा कि सलमान का ये अवतार सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी है। तो दूसरे फेन्स के मुताबिक़ यह स्पाई वर्स की बेस्ट फिल्म होने वाली है। मनीष शर्मा की ये मूवी सभी जासूसी मूवी से आगे निकलने वाली है।
मोस्ट अवेटिंग मूवी टाइगर 3 को 12 नवंबर में सिनेमाघरों में उतारने की तैयारी हो चुकी है। वैसे बॉलीवुड में शुक्रवार के दिन मूवी को रिलासे करने का ट्रेडिशन रहा है किन्तु टाइगर 3 इस बार संडे के दिन थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इस तरह से फेस्टिवल सीजन में लोगो को एंटरटेनमेंट के लिए सलमान खान की ये मूवी मिलने वाली है।
टाइगर 3 में स्टोरी भी जबरदस्त
इस बार की टाइगर 3 मूवी में सलमान यानी अविनाश सिंह का मिशन अपनी एजेंसी रॉ के लिए न होकर अपने व्यक्तिगत कारणों से रहेगा। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला कह रही है कि देश के अमन और दुश्मनो में सिर्फ एक आदमी का फासला है। इसके बाद सलमान दीवार तोड़ते हुए अपनी बाइक पर दुश्मनो पर हमला करते हुए आ जाते है।
छतो पर से बाइक दौड़ाते हुए और दुश्मनो को मारने सहित बहुत से खतरनाक एक्शन दृश्यों के बाद सलमान और कैटरीना (Katrina Kaif) भी रोमांस करते दिखते है। इसके बाद पीछे से इमरान हाशमी का डायलॉग आता है कि हर इंसान की सबसे कीमती चीज उसका परिवार होता है।
इस मूवी की स्टोरी इसी बात से शुरू होकर आगे बढ़ती है। इमरान (Emraan Hashmi) का ये डायलॉग ये बात बता देता है कि इस बार की मूवी में वो अपने परिवार को छीनने का हिसाब लेने
Tiger and Zoya are back – to save the country and their family. This time, it’s personal!
— Yash Raj Films (@yrf) October 16, 2023
Watch #Tiger3Trailer now – https://t.co/BRBc9Xxrw1 #Tiger3 arriving in cinemas on 12th November. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rktO5IRmC2
यह भी पढ़ें :- क्रिस हेम्सवर्थ का कहना है कि थोर लव एंड थंडर में नग्न बट दृश्य उनका सपना था
टाइगर किसे चुनेगे…देश या परिवार?
इमरान हाशमी का रोल तो साफ़ हो गया है कि वे विलेन बनेंगे और टाइगर का देश और परिवार छीनने के प्रयास करेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो टाइगर के सामने रहेगा कि वे अपने देश और परिवार में से किसको चुनेगे। स्टोरी का थ्रिल इसी बात में छिपा है और टाइगर किसी को कॉल करके अपने पास बुलाएगा और उसकी पत्नी जोया भी उसके साथ लड़ने वाली है।