बॉलीवुड का ये साल शाहरुख़ खान के लिए काफी अच्छा रहा है और उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल हुई है। शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) की दो मूवी पठान और जवान ने एक के बाद एक कलेक्शन के मामले में पुराने रिकॉर्ड तोड़े है। अभी जवान की कामयाबी के बाद खबर है कि शाहरुख को मारने की धमकियाँ मिल रही है।
शाहरुख़ की जान को ख़तरा होने पर प्रशासन ने भी कोई खतरा न लेते हुए उनकी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया है। इस समय मुंबई पुलिस से शाहरुख को Y प्लस की सुरक्षा मिल रही है।
फ़ोन से धमकी भरे कॉल आ रहे
शाहरुख़ खान ने लिखित रूप से मुम्बई पुलिस को सूचना दी है कि उनकी पठान एवं जवान मूवी के बाद से ही जान लेने की धमकी भरे फ़ोन कॉल की शुरुआत हो गई है। जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने भी जान से मारने के फ़ोन कॉल के कारण से शाहरुख़ की सेफ्टी को Y-प्लस कर दिया है।
महाराष्ट्र सरकार से Y+ सेफ्टी मिलेगी
शाहरुख़ खान को मुंबई की पुलिस से मिली Y-प्लस सेप्टी में सुरक्षा के लिए 6 निजी सुरक्षा अधिकारी एवं 5 हथियारबंद सहित मिल रहे है। ये सभी 24 घण्टे शाहरुख़ को सुरक्षा देते रहेंगे। इस मामले में पुलिस को भी इनपुट मिले थे कि शाहरुख़ को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है।
इस साल शाहरुख़ की जवान और पठान मूवी सफल होने बाद से ही वे गैंगस्टर्स की नजरो में आ गए है। इस मामले से पहले तक शाहरुख़ को प्रशासन की तरफ से सिर्फ 2 ही पुलिसकर्मी मिले हुए थे किन्तु अब उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने लगे है। अब से शाहरुख़ के पास हमेशा 4 सशस्त्र पुलिस वाले होंगे। सुरक्षाकर्मियों के पास एमपी-5 मशीनगन, एके-47 असाल्ट राइफल एवं ग्लॉक पिस्टल होगी।
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने पत्र भेजा
खबरों के अनुसार, 5 अक्टूबर के दिन महाराष्ट्र के गृह विभाग ने आतंक विरोधी दस्ता (ATS) सहित शीर्ष पुलिस अफसर और दूसरे डिपार्टमेंट्स को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में शाहरुख़ को आने वाले खतरों के कारण से सभी यूनिट कमाण्डरों से सुरक्षा के अनुरोध की बात कही है। पत्र में तुरन्त Y-प्लस सुरक्षा की बात कही है।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शाहरुख़ खान की इस सुरक्षा अपग्रेड को सरकार के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया है कि एक समीक्षा समिति के अधिकारी हर साल नामी लोगो के खतरे को देखते है और इसके हिसाब से ही उनको पुलिस सुरक्षा देते है। पुलिस सुरक्षा देती है और वे भविष्य के फेस्टिवल के कारण व्यस्त है।
पठान-जवान ने जबरदस्त कमाई की
इस समय शाहरुख़ खान के करियर का सूर्य सबसे ज्यादा चमक रहा है। इस साल उनकी मूवी जवान एवं पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के काफी रिकॉर्ड तोड़े है। उनकी पहली मूवी पठान ने 1055 करोड़ रुपए की कमाई की है लेकिन जवान ने 1,100 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें :- रणबीर कपूर को महादेव सट्टा ऐप जाँच में ईडी ने समन जारी किया, बॉलीवुड के 17 कलाकार जाँच के दायरे में
सलमान को भी Y+ सेफ्टी मिली
इसी प्रकार से बीते साल में बॉलीवुड के कामयाब अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को भी प्रशासन से Y-प्लस सेफ्टी मिली थी। सलमान के मामले में उनको लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी प्रकार से अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी X वर्ग की सुरक्षा मिली है। इस सेफ्टी में 3 निजी सुरक्षा अधिकारी विभिन्न पालियो के लिए मिलते है।