विद्या बालन से पहले ये दो अभिनेत्रियां करने वाली थी मंजूलिका का किरदार

20 मई को बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। यह फिल्म भूल भुलैया का सीक्वेल है जो 2007 में आई थी।इस फिल्म के मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे। अब भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की जगह मुख्य किरदार में कार्तिक आर्यन हैं। भूल भुलैया सीरीज 1 हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन ने मंजूलिका का किरदार निभाया था जो लोगों को काफी पसंद आया।

भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ कियारा आडवाणी और तब्बू  भी मुख्य किरदार में नजर आई है।यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है और लगातार दर्शकों के बीच ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। इस फिल्म में तब्बू ने मंजुलिका का किरदार निभाया है और कियाराआडवाणी ने कार्तिक आर्यन की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं।

विद्या बालन से पहले ये दो अभिनेत्रियां करने वाली थी मंजूलिका का किरदार

फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन ने मंजुलिका का किरदार निभाया था लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर के पहली पसंद विद्या बालन नहीं थी। विद्या बालन से पहले मंजुलिका के किरदार के लिए दो और अभिनेत्रियों को  फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया तब जाकर यह फिल्म में विद्या बालन को साइन किया गया।

  • ऐश्वर्याराय
Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

विद्याबालन से पहले डायरेक्टर ने मंजुलिका के किरदार के लिए ऐश्वर्याराय को अप्रोच किया था लेकिन ऐश्वर्याराय पहले सेही शूटिंग में व्यस्त थी इसलिए उनके पास टाइम नहीं था तो ऐश्वर्या ने फिल्म साइन नहीं की।

  • रानी मुखर्जी

ऐश्वर्या के बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी को यह फिल्म ऑफर की गई उन्होंने भी मना कर दिया जिसके बाद अंत में इस रोल के लिए विद्या बालन को साइन किया गया जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो हां करदी।और जब विद्याबालन ने यह फिल्म करी और उन्होंने अपने किइसकिरदार के लिए खूबसुर्खियां बटोरी और एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई अब इसका सीक्वेल 15 सालों बाद आया है जो बॉक्स ऑफिस पर भी लोगों को पसंद आ रही है इसमें कार्तिक आर्यन के साथ साथ यादव भी छोटे पंडित की रोल में नजर आएंगे जो जनता के चेहरे पर हंसी लाने का काम करेंगे।

यह भी देखें : दिशा पटानी का ऐसा सुरूर छाया, सभी फैन्स को कर दिया दीवाना

Leave a Comment