न्यूज़फाइनेंस

इस हफ्ते इन IPO से जबरदस्त कमाई की सम्भावनाएँ, आईपीओ के प्राइज बैंड और लिस्टिंग की तारीख को जान लें

आने वाला सप्ताह निवेशकों के लिए अच्छा मौका और ख़ुशी लेकर आ रहा है। इस हफ्ते में एक नहीं बल्कि चार कंपनियों के IPO मार्किट में लिस्टेड होने जा रहे है। इच्छुक निवेशक IPO के प्राइज बैंड और लिस्टिंग की तारीख जरूर जानें।

Upcoming IPO : निवेश की दुनिया से अच्छी खबर आ रही है चूँकि प्राइमरी बाजार में इस हफ्ते सब्स्क्रिाइब होने जा रहे IPO में से 3 मेनबोर्ड एवं 1 SAME होंगे। इनमे से 2 IPO 14 सितम्बर में खुलने अले है जोकि 12 एवं 13 सितम्बर के दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले है।

यह साल आईपीओ के बाजार के लिए काफी अच्छा सिद्ध हुआ है और अभी तक काफी छोटी-बड़ी कंपनियों ने मार्किट में प्रवेश किया है। जिससे बहुत से इन्वेस्टर्स को काफी लाभ के सौदे मिले है। जिन लोगो ने भी अभी तक इसमें इन्वेस्ट नहीं किया वो चिंता न करें चूँकि इस वीक में एक के बजाए 4 कंपनियों के आईपीओ में निवेश करके फायदा लेने का अवसर मिलेगा

चारो IPO के खुलने की तारीख जाने

इन कम्पनियों में RR केबल, साम्ही होटल्स, जैगल ओसियन सर्विसेज एवं चावड़ा इंफ़्रा शामिल है। इन कंपनियों के IPO इस सप्ताह में सब्स्क्राइब के लिए खुलने वाले है। 12 सितम्बर को SME आईपीओ चावड़ा इंफ़्रा खुलेगा, 13 तारीख में RR केबल का IPO को सब्स्क्राइब के लिए खुल रहा है। इसके बाद 14 तारीख को एक ही दिन 2 IPO मार्किट में होंगे वो है – साम्ही होटल्स एवं गैज़ेल प्रीपेड ओसम सर्विसेज।

चावड़ा इंफ़्रा आईपीओ (Chavda Infra Limited IPO)

इस कम्पनी का IPO 12 सितम्बर के दिन बाजार में सब्स्क्राइब किया जा सकेगा और ये कम्पनी गुजरात बेस्ड इंफ़्रा कम्पनी है। इसके आईपीओ में सभी इच्छुक व्यक्ति 14 सितम्बर तक निवेश कर सकते है। इस इस्श्यु कासाइज 43.26 करोड़ रुपए होगा जिसके माध्यम से कम्पनी 67 लाख के नए इक्विटी शेयर बिक्री हेतु जारी करने वाली है।

कम्पनी ने इसके लिए मूल्य बंद को 60 से 65 रुपए निर्धारित किया है और इसका लॉट आकार 2,000 शेयर का है। कम्पनी की लिस्टिंग 25 सितम्बर तक होने के अनुमान है।

RR केबल आईपीओ (RR Kabel IPO)

RR केवल के शुरुआती पब्लिक पेशकश 13 सितम्बर को खुलेगी और इसमें इन्वेस्टर्स को 15 तारीख तक निवेश करने का मौका मिलेगा। कम्पनी ने इन IPO के माध्यम से मार्किट से 1964 करोड़ रुपए इकट्टा करने की सोची है। कम्पनी ने इश्यू के अंतर्गत 5 रुपए के फेसवैल्यू के 18,975,938 शेयर्स को बेचने के लिए रखा है।

कम्पनी के हर एक शेयर का मूल्य बैंड 938-1035 रुपए निर्धारित किया गया यह। कम्पनी ने IPO के द्वारा मिली राशि से अपने लोने एवं कॉर्पोरेट कार्यों के खर्चों को देना है। कम्पनी के शेयर की बाजार में लिस्टिंग 26 सितम्बर को हो पायेगी।

साम्ही होटल्स आईपीओ (SAMHI Hotels Limited)

14 सितम्बर से साम्ही होटल लिमिटेड के IPO बाजार में ओपन होने वाले है और निवेशक 18 तारीख तक निवेश कर सकेंगे। इसका इश्यू आकार 1,200 करोड़ रुपए रहेगा। कम्पनी ने इससे मिलने वाली राशि से अपने लोन चुकाने एवं कॉर्पोरेट खर्चे पूरे करने की योजना बनाई है।

किन्तु अभी भी कम्पनी की ओर से इसके प्राइज बैंड की घोषणा नहीं हो पाई है। कम्पनी के IPO के BSE एवं NSE में लिस्टेड होने की उम्मीद 27 तारीख तक है। IPO का 75 फ़ीसदी भाग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए एवं 10 प्रतिशत भाग खुदरा खरीदारों के लिए रहेगा।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की ई-बस योजना की घोषणा, इस शेयर ने मार्किट में उछाल लिया

जैगल प्रीपेड ओसन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services)

14 सितम्बर के दिन इस फिनटेक कम्पनी का IPO मार्किट में खुलेगा और निवेशक 18 सितम्बर कंपनी के इश्यू के लिए सब्स्क्राइब कर सकेंगे। कम्पनी की योजना अपने इस IPO के ऑफर के माध्यम से बाजार से 392 करोड़ रुपए इकट्ठा करना है।

इस काम के अंतर्गत 10,449,816 शेयर को बेचने के लिए लाया जाएगा। किन्तु कम्पनी की ओर से इस इश्यू को लेकर प्राइज बैंक की घोषणा नहीं हुई है। कम्पनी की बीएसई एवं एनएसई में शेयर्स के 27 तारीख तक लिस्टेड होने के अनुमान है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते