एंटरटेनमेंट

Scam 2003 Review: हंसल ने अपने समय के बड़े स्टाम्प घोटाले पर बनाई दमदार सीरीज, गगन देव भी बेजोड़ तेलगी दिखे

Scam 2003 Review: गगन देव रियाल ने तेलगी के रोल को काफी अच्छे अंदाज़ में प्रदर्शित किया है। हंसल ने अपने समय के बड़े स्टाम्प घोटाले पर बनाई दमदार सीरीज, गगन देव भी बेजोड़ तेलगी दिखे, हंसल स्कैम सीरीज की एक और कहानी से कामयाब हो रहे है।

आज 1 सितम्बर के दिन निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) की सीरीज स्कैम 2003 रिलीज़ हो रही है जोकि अब्दुल करीम तेलगी की रियल स्टोरी पर बनी है। इस व्यक्ति ने अपने समय में देश का सबसे बड़ा स्टाम्प घोटाला किया था। इस सीरीज में एक्टर गगन देव रियार ने मेन रोल किया है और वे इसमें अपने तेलगु रूप में दिखने वाले है। टीजर हो या ट्रेलर, दोनों ही में देखने वाले प्रभावित हुए है।

अपराध से जुडी स्टोरी पर बनी फिल्मे लोगो में अलग ही रोमांच और रूचि पैदा करती है। इस तरह की स्टोरी लोगो को पूरे समय सोच-विचार करने पर विवश करती है। हिंदी मूवी में हंसल मेहता ने समय के साथ अपना एक खास सिनेमा तैयार कर लिया है।

उनकी सीरीज 1992 ने प्रतीक गाँधी को एकदम से एक सिनेमा की दुनिया का चर्चित चेहरा बना दिया था। अब स्कैम 2003 से फिर वो ही कारनाम करने के अनुमान है।

सीरीज 2003 में उम्दा निर्देशन

इस सीरीज को तुषार हिरानंदानी का डायरेक्शन मिला है जिसको उन्होंने काफी अच्छे अंदाज में किया है। सीरीज में आज से 20 से 40 वर्षों पुराने समय के मुंबई को दिखाया है। इसमें उन्होंने हर चरित्र को काफी बारीकी से दिखाया है। नकली स्टाम्प से लेकर रेलगाड़ी में फर्जीवाड़ा करने की घटना हो, सभी में डायरेक्टर ने पेशेवर अंदाज दिखाया है।

गगन देव रियार की बेहतरीन एक्टिंग

तेलगी बने गगन देव रियार (Gagan Dev Riar) सभी को चौका रहे है। उन्होंने अपने रोल को इस गहराई से किया है जैसे वे कहानी के चरित्र को पीकर अच्छे से अपने में समा चुके है। सीरीज में गगन एकदम असली वाले तेलगी को कॉपी करने में लगे है और वो कभी भी इस रोल से दूर नहीं दिखते है। वो हर सीन को अच्छे से जीते दिखाई दे रहे है।

स्‍कैम 2003: वेब सीरीज का रिव्‍यू

सीरीज की कहानी उसके नार्को टेस्ट के माध्यम से शुरू होती है। इस टेस्ट में वो अपने उस सफर के बारे में बता रहा है जोकि खानापुर से शुरू होकर मुंबई तक आ जाता है। इसके बाद स्टाम्प घोटाला और तेलगी की जिंदगी के राज सामने आने लगते है।

देश के सर्वाधिक चर्चित स्कैम की विशेषता यह रही कि इसमें आम जनता को चूना लगाने के बजाए सरकार की जेब पर हाथ साफ़ किया है। कर्णाटक का एक युवक रेलगाड़ी में बहुत प्रकार के डायलॉग बोलकर अपने फल बेचता है। इस पर मुंबई के एक सेठ की निगाह जाती है चूँकि ये वो फल को लपेटने के लिए अपनी बीकॉम की डिग्री की फोटोकॉपी का ही इस्तेमाल कर रहा है।

मायानगरी मुंबई से वो दुबई की ओर चला जाता है। वो सोचता है कि नकली पेपर्स से लोगो को दुबई भेजने का काम अच्छा है किन्तु वो पकड़ा जाता है। जेल में भी वो एक साथी बनता है जोकि इस्तेमाल हो चुके रसीदी टिकट को बेचने में लग जाते है। लेकिन वो जानते है कि आगे बढ़ने में कुछ तो खतरा लेना होगा।

तेलगी का नेतागिरी कनेक्शन

अपने नार्को टेस्ट में तेलगी अंग्रेजी में एक बात कहता है जिसका मतलब नेता में समाधान से है। यही वाक्य इस पूरे स्कैम का बेस भी बया कर देती है। सिस्टम से ही सहायता लेने के बाद सिस्टम की ही नाक में दम करना तेलगी की कहानी का धेय वाक्य है। सीरीज (Scam 2003) का सीधा सा सन्देश है कि बिना किसी राजनैतिक मदद के ऐसा भारी भरकम स्कैम करना भी मुमकिन नहीं है।

scam-2003-the-telgi-story-review-1
scam-2003-the-telgi-story-review-1

गगन देव और हंसल की बेहतरीन सीरीज

सीरीज की जान रहे तेलगी का रोल निभाने वाले गगन देव रियार अपने डायलॉग और रोल के लिए काफी समय तक लोगो के मन में जरूर छाए रहेंगे। हंसल ने अपने पोस्टर और कहानी के प्रदर्शन का भी काम अपने अंदाज में किया है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते