आज थिएटर्स में अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘तेजस’ मूवी रिलीज़ हो चुकी है। उनकी इस मूवी को लेकर काफी समय से चर्चाओं का दौर चल रहा था। शुक्रवार को ये मूवी थिएटर्स में लग चुकी है और दर्शको ने अपने रिएक्शन भी देने शुरू कर दिए है। रिएक्शन के मुताबिक कंगना ने इस मूवी से एक बार फिर से लोगो के ऊपर अच्छा इम्पैक्ट छोड़ा है।
पहले ही दिन में मूवी को देखने वाले कुछ दर्शक तो कंगना को सफल करार दे रहे है। वे (Kangana Ranaut) अपनी इस मूवी में महिला सशक्तिकरण के मामले पर भी अच्छा मैसेज दर्शको तक पहुँचाने में कामयाब हुई है। एक महिला बेस्ड मूवी भी लोगो को पसंद आई है। मूवी में कुछ जगहों पर दर्शक भावुक भी हो रहे है।
तेजस में कँगना रनौत, अंशुल चौहान एवं वरुण मित्रा को मुख्य भूमिका मिली है। इनके अलावा मूवी में विशाक नायर और आशीष विद्यार्थी भी नजर आने वाले है। मूवी के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा है और ये (Tejas) मूवी 1 घंटा 58 मिनट लम्बी है।
दर्शको को कँगना का काम पसन्द आया
एक दर्शक के अनुसार कँगना का प्रदर्शन अपनी हर एक मूवी में अच्छा ही होता है किन्तु इस वाली मूवी में तो वे कमाल ही कर रही है। वे मूवी में गजब का देश-प्रेम एवं परिवार प्रेम दर्शाने में सफल हुई है। मूवी के मुताबिक एक आम नागरिक को भी सैनिको की ही तरह से देश को लेकर जिम्मेदार बनने की जरुरत है।
एक दर्शक ने बताया है कि इस मूवी में भविष्य के नए भारत को भी दर्शाया है। चूँकि हम लोगो के पास तकनीक है और मूवी में दर्शाया है कि इसको व्यर्थ न जाने देकर देश के फायदे में प्रयोग करना है। इस मूवी का एक डायलॉग भी लोगो को काफी पसंद आया है जिसमे कहा गया है – ‘हम उड़ते उड़ते जायेंगे, हम उड़ते उड़ते जायेंगे।’
तेजस मूवी की स्टोरी
यदि मूवी की स्टोरी की बात करें तो ये मूवी तेजस गिल (कँगना) की है जोकि इंडियन एयर फोर्स में जांबाज फाइटर जेट पायलट है। मूवी के पहले ही सीन में वो अपने बड़े अफसर के आदेश की चिंता किये बिना ही अपनी जान पर खेलते हुए वायुसेना के बड़े अफसर को बचाती दिखती है।
उनके इस काम पर जाँच कमिटी प्रतिक्रिया करने ही वाली थी कि एक खबर आ जाती है कि कुछ पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा भारत के साहसी ख़ुफ़िया एजेन्ट की किडनैपिंग हो गई है। अब यदि भारत उन लोगो की शर्तो को नहीं मानेगा तो इस अधिकारी का सिर काट दिया जायेगा।
आतंक के खिलाफ मिशन
इस भारतीय ख़ुफ़िया एजेन्ट की जान बचने वाले मिशन पर तेजस और अफिया (अंशुल चौहान) को नियुक्त करते है। अपने मिशन के दौरान ही इनको ये जानकारी मिलती है कि ये आतंकी राम मंदिर में भी विस्फोट करके दोनों धर्मो के बीच में दंगे करवाने की योजना बना चुके है।
इस मूवी में तेजस की एक मार्मिक कहानी भी दिखाई गई है मुंबई 26/11 में हुए अटैक में उसके माता-पिता, भाई एवं मंगेतर की जाने गई थी। जिंदगी की यही घटना उनको आतंक को मिटाने में प्रेरणा देती है।

यह भी पढ़ें :- पहले पार्ट में कमाल के बाद दुरंगा 2 ओटीटी पर रिलीज़ हुई, अमित साध और अन्यो का अच्छा अभिनय
मूवी कुछ भागो में कमजोर रही
तेजस की स्टोरी तो खासी दमदार है किन्तु इसका चित्रण कर पाने में निर्माता थोड़े कमजोर दिखे है। मूवी के संवाद, VFX और एडिटिंग सभी में थोड़ी कमजोरी दिखी है। मूवी के पहले पार्ट में कहानी थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ती दिखती है किन्तु दूसरे भाग में ये थोड़ी रफ़्तार जरूर पकड़ लेती है।
तेजस के रूप में कँगना काफी मेहनत करती दिखती है खासकर प्रशिक्षण के दौरान में। मूवी में तेज़स के रोल को दिखाने पर ज्यादा जोर देने की वजह से दूसरे किरदार पीछे रह गए है। मूवी में तेजस के हीरोइज्म पर अधिक जोर दिया गया है। कुछ दृश्यों में तो एक बात होने के बाद आगे वही बदल रही है।