न्यूज़

ICC World Cup 2023: जल्द होगी टीम इंडिया की घोषणा, आईसीसी ने टीमों के लिए डेडलाइन दी

5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है और भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। टूर्नामेंट के कम समय को देखते हुए आईसीसी ने भी सभी टीमों के लिए अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार शामिल हो रही टीमों को 5 सितम्बर एक दिन तक अपनी बेस्ट प्लेइंग टीम की लिस्ट तैयार करके आईसीसी को देनी है। इसके बाद 27 सितम्बर तक सभी टीमों को बिना अनुमति के ही इसमें बदलाव का अधिकार भी रहेगा।

क्रिकेट वर्ल्ड के शुरू होने में 2 माह से भी कम का समय बचा है और दुनिया भर से टीम इण्डिया के प्रसंशको के मन में वर्ल्ड कप टीम को लेकर सवाल है। हालाँकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इण्डिया की घोषणा नहीं हो पाई है। वर्ल्ड कप 2023 का शुभारम्भ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। यहाँ पर 5 अक्टूबर के दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेग।

वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की डेडलाइन

आईसीसी के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक वर्ल्ड कप में खेल रही सभी टीमों को अपनी टीम की लिस्ट आईसीसी को सब्मिट करनी है। यद्यपि सभी टीमें इस लिस्ट में 27 सितम्बर तक फेरबदल भी कर सकती है। सभी टीम अपने खिलाडियों की सूची में 15-15 खिलाडियों को चुन सकती है। इन खिलाडियों को बदलने का समय 5 से 27 सितम्बर तक ही मिलेगा। किन्तु इस टाइमपीरियड के बाद टीम खिलाडियों की लिस्ट में बदलाव नहीं कर पाएगी और इसके लिए आईसीसी की अनुमति लेनी होगी।

वर्ल्ड कप टीम को लेकर टीम इण्डिया की समस्या

आईसीसी के गाइडलाइन के आ जाने के बाद टीम इण्डिया अपने खिलाडियों की चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। हालाँकि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैण्ड टीम के साथ हो रहे टी20 सीरीज में मैदान में उतरने वाले है और इस समय उनके फॉर्म और फिटनेस का आंकलन होगा। इसी बीच बल्लेबाज के एल राहुल और श्रेयस अय्यर भी अपनी फिटनेस पाने के लिए एनसीए में पसीना निकाल रहे है। अब इन खिलाडियों में से कोई 5 सितम्बर तक टीम में फिट नहीं होता है तो इनके रिप्लेसमेंट खोजना पड़ सकता है।

चौथे नम्बर का खिलाडी कौन होगा?

पिछले वर्ल्ड कप की भाँति इस वर्ल्ड कप में भी टीम इण्डिया के चौथे नम्बर का खिलाड़ी बड़ा सवाल बन हुआ है। श्रेयस अय्यर की फिटनेट समस्या ने कैप्टन रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन का सिरदर्द बढ़ा दिया है। अब वर्ल्ड कप में चौथे नम्बर पर विजय शंकर को जगह मिल रही है जोकि हर तरह से फ्लॉप शो दिखा चुके है। स्पिनर आर. अश्विन के अनुसार मुम्बाई इंडियन के तिलक वर्मा मध्यक्रम में उपयोगी हो सकते है।

टीम इण्डिया के बाहर रहते हुए शिखर धवन ने राय दी है कि चौथे नम्बर के लिए सूर्यकुमार यादव को चांस मिलना चाहिए। न्यूज एजेंसी पीटीआई से धवन ने कहा – ‘मैं नम्बर चार के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ जाऊँगा, क्योकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है।’

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भारतीय टीम

वर्ल्ड के कप के महामुकाबले से पहले टीम इण्डिया को एशिया कप में हाथ आजमाने का अच्छा मौका मिल रहा है। इसके बाद भारतीय टीम 3 एकदिवसीय मैचों में दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबान भी होगी। इन मैचों के बाद टीम इण्डिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड चुनने का काम आसान हो जायेगा। खासकर सम्भावनाएँ है कि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से होने वाली एकदिवसीय सीरीज में वही टीम खेल सकती है जोकि वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरने वाली। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 22 से 27 सितम्बर तक होने वाली है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते