पाकिस्तान के प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील का रविवार को खानेवाल जिले में अचानक निधन हो गया। इस दर्दनाक घटना की खबर से पूरे पाकिस्तान में सन्नाटा छा गया है।
आसिम जमील की मौत की जानकारी मौलाना तारिक जमील ने सोशल मिडिया के माध्यम से दी। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम ने अपने सीने में खुद से गोली मार ली, और उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
मुल्तान आरपीओ सोहेल चौधरी ने बताया, “आसिम की मौत गोली लगने से हुई।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब के आला अफसर डॉ. उस्मान अनवर ने भी इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।
इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “हम सभी आपके इस दुख के घड़ी में साथ हैं।”
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने भी इस मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। असेंबली ने दुआ दी कि “अल्लाह मौलाना तारिक जमील और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में सब्र दे।”
यह घटना पाकिस्तान में बड़ी चर्चा में है और लोग सोशल मिडिया पर भी अफसोस जता रहे हैं ।