TANCET 2023 परीक्षा तिथियाँ जारी : 26 फरवरी को होगी MBA परीक्षा, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

TANCET 2023 परीक्षा तिथियाँ जारी : तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) अन्न विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसे लेकर अन्न विश्वविद्यालय द्वारा TANCET 2023 के लिए परीक्षा तिथियाँ जारी कर दी हैं, यह परीक्षा तिथि MBA, MCA, MTech कोर्सेज के लिए जारी की गई है, जिसमे एमबीए प्रवेश के लिए परीक्षा 26 फरवरी 2023 और अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए TANCET परीक्षा 25 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार TANCET परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर भी चेक कर सकते है।
TANCET 2023 परीक्षा तिथियाँ जारी
टीएएनसीईटी 2023 की परीक्षा तिथियों की घोषणा अन्ना विश्ववद्यालय द्वारा की जा चुकी है, इन परीक्षाओं का आयोजन 25 और 26 फरवरी 2023 में किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो टीएएनसीईटी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न तकीनीकी कोर्सेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें TANCET 2023 परीक्षा के लिए अधिसूचना के जारी होने के बाद आवेदन पत्र को भरकर जमा करना होगा, हालाकिं यह परीक्षा तिथियाँ परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बदल सकती हैं, इसके लिए फरवरी में होने वाली परीक्षा के साथ जनवरी में आवेदन पत्र जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
टीएएनसीईटी परीक्षा 2023
TANCET 2023 परीक्षा को लेकर पिछले वर्ष की जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो 25 दिन की अवधि के लिए खुली रहेगी। जिसके बंद होने के 21 दिन बाद TANCET 2023 परीक्षा का आयोजन की उम्मीद जताई जा सकती है, इसके लिए अन्न विश्वविद्यालय जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण तिथि की घोषणा कर सकता है।
TANCET 2023 एग्जाम डेट
टैंसेट 2023 की परीक्षा तिथि को न केवल अन्ना विश्वविद्यालय ने जारी की है बल्कि यह पंजीकरण, हॉल टिकट को भी जल्द ही जारी करेगा। इसके लिए सभी पाठ्यक्रमों के लिए TANCET 2023 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है, जिनकी जानकारी निमानुसार है।
- TANCET ME/M.Tech – 25 फरवरी 2023 (2:30 to 4:30 PM)
- TANCET MCA – 25 फरवरी 2023 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
- TANCET MBA – 26 फरवरी 2023 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
TANCET (तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2023
TANCET (तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) को अन्ना विश्वविद्याक्य द्वारा एमबीए, एमसीए जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच करनी होगी, इसके लिए TANCET 2023 के प्रतियेक पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मापदंड भिन्न होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा, जिसे भरकर वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।