न्यूज़

Asia Cup 2023: सूर्यकुमार के सिलेक्शन को लेकर गंभीर सवाल उठे, वनडे में ख़राब रिकॉर्ड रहा है

टीम इण्डिया बहुत जल्द ही एशिया कप में अपना पहला ही मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के साथ खेलने जा रही है। सभी टीमों के बाद बीसीसीआई ने भी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस बार की टीम में बैट्समैन सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है। वैसे आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार नम्बर 1 के बैट्समैन जरूर है किन्तु उनका वनडे मैचों का रिकॉर्ड काफी ख़राब है। खासकर भारतीय मैदानों में हुए मैचों में वे फ्लॉप रहे है।

सूर्या का वनडे रिकार्ड अच्छा नहीं है

बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 21 अगस्त के दिन एशिया कप की टीम इंडिया की घोषणा की थी। 21 प्लेयर्स की टीम में रोहित शर्मा कैप्टन है और केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह एवं श्रेयर अय्यर का कमबैक हुआ है। सूर्या को आईसीसी से नम्बर 1 बैट्समैन की रैंक मिली है ऐसे में उनका वनडे में खेलना करीबन निश्चित है। किन्तु रिकॉर्ड देखें तो सूर्या टी20 में खेले है किन्तु वनडे में उनका फॉर्म कुछ अच्छा नहीं रहा है।

चौथे नम्बर का खिलाड़ी चिंता का विषय

रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के सामने अभी भी नम्बर 4 का बैट्समैन सर दर्द बना हुआ है। अभी टीम के पास इस पोजीशन के लिए सूर्यकुमार है किन्तु वे वेस्ट इंडीज के टूर में रनो के लिए संघर्ष करते देखें गए। अभी वे टी20 और वनडे मैच में रन नहीं बना पाए है।

सूर्या के 26 मैचों मे 24.33 का औसत

50 ओवरों के मैच में सूर्यकुमार का खेलना शुरू से ही सवाल उठता रहा है। टी20 मैचों में विस्फोटक बैटिंग करने वाले सूर्या वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए है। अभी तक उन्होंने 26 वनडे मैच खेले है और 24 इनिंग में मात्र 24.33 के एवरेज से 511 रन किये है। उनके नाम 2 हाफ सेंचुरी है।

वनडे में गोल्डन डक का रिकॉर्ड

सूर्या कुमार का सिलेक्शन सवालों के दायरे में है चूँकि ये साल उनके लिए काफी खराब रहा है। सूर्या ने इस साल 10 वनडे मैच खेले है और इनमे खराब प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक (यानी पहली गेंद पर आउट) भी किया है। वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी है जोकि 3 मैचों की श्रृंखला में लगातार 3 बार गोल्डन डक हुए है। वे लगातार गोल्डन डक करने वाले 7वें इंडियन है। सूर्य से पहले सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले एवं जहीर खान जैसे 6 इंडियन प्लयेर्स ये कर चुके है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी टॉम मूडी ने कहा

इंडियन टीम पर टीवी में बोलते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी टॉम मूडी ने कहा है – ‘वो खिलाडी सूर्यकुमार मुझे लगता है कि काफी भाग्यशाली है जोकि टीम में है। मैं जानता हूँ कि वो ऐसे खिलाडी है जिसको हम देखना पसंद करते है। किन्तु उनको अभी 50 ओवर के मैच में मास्टर होना है। उसने 20 मैच खेले है और काफी कम वापसी पर है।’

टॉम ने आगे कहा, “वे टी20 के जीनियस है किन्तु 50 ओवर्स का खेल का प्रारूप अलग है और वे इसके कोड को तोड़ नहीं पाए है। आप जानते है मुको नहीं लगता है कि वे अंतिम समय में ऐसा कर सकेगें।”

संजय मांजरेकर ने भी सलाह दी

भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी सलाह दी है, “सूर्यकुमार एक कमजोर खिलाडी है। एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले उन पर काम करना होगा। नहीं तो उनका चुनाव गलत सिद्ध हो सकता है।” संजय सूर्यकुमार को खिलाना ‘बड़ा लालच’ कहते है। उनके मुताबिक टीम को वनडे वर्ल्ड कप से पहले टी20 के स्टार खिलाडी के लिए निर्णय लेना होगा। उन्होंने टी20 में बहुत असर छोड़ा है किन्तु 50 ओवर्स में उम्मीद पर खरे नहीं हुए है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते