
सरकार ने अयोध्या की राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया है। राम मन्दिर (Ram Janmabhoomi ) को सुरक्षा देने का काम SSF करने वाली है। इस काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मी एवं PAC के जवानो को एक साथ लाकर इस नए सुरक्षा बल को तैयार किया है। ये बल प्रदेश के विशेष प्रतिष्ठानों को सुरक्षा देने का कार्य करेगा।
प्रदेश सरकार ने अयोध्या की राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन करने का फैसला लिया है। अब से राममंदिर में सुरक्षा देने में एसएसएफ की तैनाती होगी। इस फोर्स को खुद यूपी सरकार ने ही बनाया है जिनको सुरक्षा देने का खास प्रशिक्षण भी मिलेगा।
फ़ोर्स की एक बटालियन ने राम मन्दिर (Ram Janmabhoomi ) की सुरक्षा का चार्ज भी ले लिया है। अभी ये दल मंदिर की सुरक्षा की 1 हफ्ते का प्रशिक्षण भी मिलेगा। प्रशिक्षण में इन जवानो को सुरक्षा चुनौतियो एवं इनसे जूझने की जानकारी दी जाएगी। कोई इमरजेंसी होनी स्थिति में इससे निपटने के लिए उनको जगह एवं क्षेत्र के नक़्शे की जानकारी भी मिलेगी।
खास जवानो को ही SSF में जगह
प्रदेश सरकार ने SSF, PAC एवं राज्य की पुलिस के सिर्फ अच्छे कर्मियों को ही चुनकर इस फ़ोर्स का गठन किया है। सोमवार के दिन SSF की 2 बटालियनों ने राम मंदिर में ट्रैनिन शुरू की है। अयोध्या के CO एसके गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों बटालियन को गुलदस्ता देकर अभिनन्दन भी किया।
यहाँ पर ये जवान एक हफ्ते का विशेष प्रशिक्षण करने वाले है और इसके पूरा होने पर मंदिर परिसर की सुरक्षा की कमान सम्हालेंगे। अयोध्या के CO एसके गौतम ने जानकारी दी है कि राम मंदिर की सेफ्टी में 280 SSF के सुरक्षाकर्मी लगे हुए है।
फ़ोर्स को इन स्थानों को सुरक्षा देनी है
राम जन्मभूमि को सुरक्षित करने के बाद फ़ोर्स को काशी एवं मथुरा के मंदिर की भी सुरक्षा देनी होगी। इसके बाद राज्य के एयरपोर्ट की सेफ्टी का भी काम फ़ोर्स को ही मिलने वाला है। फ़ोर्स को बनाते समय ही उनके इन कामो को निश्चित कर लिया गया था। इस तरह से राम मंदिर से लेकर राज्य के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सुरक्षा देने में SSF तैनात होने वाली है।
अभी तक PAC सुरक्षा दे रही है
अभी राम जन्मभूमि की सुरक्षा का काम PAC की 12 कंपनी कर रही थी। मंदिर परिसर की सबसे अंदर के हिस्से की सुरक्षा का जिम्मा CRPF के पास है। इस भाग में सीआरपीएफ की 6 बटालियन संलग्न है जिसमे एक महिला बटालियन भी है। मंदिर परिसर के बाहरी भाग एवं चेकिंग स्थान पर सिविल पुलिस के पुरुष एवं महिला पुलिस जवान लगे है।
राष्ट्रपति भवन एवं संसद जैसी सुरक्षा मिलेगी
सरकार ने राम मंदिर को देश की संसद एवं राष्ट्रपति भवन जैसी सुरक्षा देने की योजना तैयार की है। SSF को मॉडर्न हथियार से सुसज्जित किया जाये। साथ ही मंदिर के परिसर को एक अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मॉनिटर करेंगे जिसका कार्य लगभग हो ही चुका है। फोर्स के लिए 77 करोड़ रुपए मूल्य के मॉडर्न हथियार भी ख़रीदे गए है। आपात स्थिति के लिए बम निरोधक दल एवं डॉग स्क्वैड भी उपलब्ध होंगे। अभी तक इन टीमों को बाहर से लाते थे।

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा का काम होने वाला है और अयोध्या में 2 दिनों की बैठक का आयोजन वीएचपी की ओर से होगा। VHP ने प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को उत्सव के रूप में मनाने की बात कही है। इस मौके पर देशभर के 1 लाख से भी ज्यादा साधुओं को निमंत्रण मिलेगा। वीएचपी ने उनके खाने एवं रहने की व्यवस्था देनी है।
30 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक बजरंग दल 2,281 शौर्य यात्रा करने वाला है और इसमें भारत के 5 लाख से ज्यादा गाँवों को भी जोड़ेगा। इस यात्रा के मार्गो पर कुछ जगहों पर धर्म की सभा का आयोजन भी होगा।