SSC MTS Tier 1 Result 2022: एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 का परिणाम आयोग ने ऑफिसियल वेबसाइट पर किया जारी, आयोग द्वारा 5 से 22 जुलाई को ऑनलाइन मोड़ में परीक्षा का किया गया था आयोजन, भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट व कटऑफ ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC MTS Tier 1 Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की और से मल्टी टास्किंग (गैर तकनिकी) स्टाफ और हवलदार टियर-1 परीक्षा परिणाम 2022 आज यानी 8 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया गया है। आयोग द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2022 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक किया गया था, इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वार जो परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह अब कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 परिणाम जारी
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 का परिणाम आयोग की और से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा परिणाम को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा में एमटीएस के लिए 44590 और हवलदार के लिए 24570 उम्मीदवारों को राउंड-2 के लिए चयनित किया गया है। इन सभी को भर्ती के अगले चरण PET/PST और टियर 2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग की और से राज्यवार कटऑफ भी जारी किया गया है।
SSC एमटीएस टियर-1 परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक
जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस परीक्षा का परिणाम चेक करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप अपने रोल नंबर को Ctrl+F की मदद से सर्च कर सकते हैं।
- अब आप इसे डाउनलोड करके भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।
SSC MTS Cut-off 2022 यहाँ देखें राज्यों के अनुसार
- बिहार – 84-90
- उत्तर प्रदेश – 78-83
- झारखंड – 79-83
- ओडिशा – 73-77
- पश्चिम बंगाल – 74-78
- अंडमान और निकोबार – 72-76
- सिक्किम – 75-79
- कर्नाटक – 68-72
- केरल – 78-82
- लक्षवद्वीप – 73-77
- छत्तीसगढ़ – 75-79
- मध्य प्रदेश – 74-78
- अरुणाचल प्रदेश – 73-77
- मणिपुर – 68-72
- मिजोरम – 69-73
- नागालैंड – 74-78
- दिल्ली – 74-78
- राजस्थान – 72-76
- उत्तराखंड – 78-82
- चंडीगढ़ – 80-84
- जम्मू कश्मीर – 75-79
- हिमाचल प्रदेश – 73-77
- पंजाब – 72-76
- आंध्र प्रदेश – 71-75
- तमिलनाडु और पुडुचेरी – 73-79
- तेलंगाना – 70-74
- गोवा – 75-79
- गुजरात- 72-76
- महाराष्ट्र – 70-74
SSC एमटीएस परीक्षा रिजल्ट
एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों में 5 से 22 जुलाई को ऑनलाइन मोड़ में किया गया था, जिसके बाद 02 अगस्त को आयोग ने परीक्षा की अंतरिम उत्तरकुंजी जारी कर दी थी, उम्मीदवारों को 07 अगस्त 2022 का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया था। एमटीएस टियर-1 में 44590 और हवलदार टियर-1 में 24570 चयनित चयनित उम्मीदवारों में पास एमटीएस अभियार्थियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 4050, एससी श्रेणी के 5270, एसटी श्रेणी के 2720 और अनारक्षित वर्ग के 17180 उम्मीदवार है। जबकि पास हवलदार अभियार्थियों में 2160 ईडब्ल्यूएस, 2820 एससी, 1800 एसटी और 9306 अनारक्षित वर्ग से है, रिजल्टके साथ-साथ उम्मीदवारों की कटऑफ भी जारी की गई है।