SSC GD Constable 2022: एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ssc.nic.in पर जारी किया अहम नोटिस, इन अभ्यार्थियों के लिए है जरुरी
कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अहम नोटिस जारी किया है, जिसमे भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि यानी 30 नवंबर, 2022 तक का इंतजार न करें और इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

SSC GD Constable 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के अभ्यार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। जिसके लिए जीडी कांस्टेबल भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार एससी की आधिकारिक वेबसाइट से जीडी कांस्टेबल एग्जाम नोटिफिकेशन चेक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आखरी तारीख 30 नवंबर, 2022 तक का इंतजार न करें और तय समय के पहले ही आवेदन जमा कर दें, जिससे आखरी वक्त में उन्हें किसी तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए यह बेहतर होगा की वह अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
एसएससी जीडी कॉस्टेबल भर्ती 2022
एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती को लेकर उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक भर्ती के लिए अभियार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करा लें। इस भर्ती के माध्यम से आयोग न सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल के 10497 पद, केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (CISF) में 100 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 8911 पद, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 1613 पद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 1284 पद, सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में 103 पद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में 164 पद और असम राइफल्स में 1697 पद सहित कुल 24369 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमे पुरुष कांस्टेबल के लिए 21579 और महिला कांस्टेबल के 2626 पद है।
SSC GD Constable भर्ती योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए।
आयु सीमा – आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है, हालाकिं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
एसएससी कांस्टेबल भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन निर्धारित चरणों में किया जाएगा, जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिंदी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा, पेपर की अवधि 60 मिनट की होगी।
SSC GD Constable भर्ती 2022 ऐसे करें अप्लाई
- भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और फिर Apply के सेक्शन में जाएं।
- यहाँ आप Constable GD के सेक्शन में जाएं और फिर Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर दें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें और फिर परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।