जॉब्स

SSC CHSL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग की हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा की अधिसूचना जारी, ssc.nic.in पर करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की और से कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से 4 जनवरी, 2022 तक चलेगी।

SSC CHSL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए कल यानी 6 दिसंबर, 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 में आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आयोग की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 के लिए आयोग की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व कार्यालयों में ग्रुप-सी के पदों लोवर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 4500 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा फरवरी-मार्च, 2023 को आयोजित होनी संभावित है वहीं टियर-2 परीक्षा कार्यक्रम की सूचना बाद में जारी की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से 4 जनवरी, 2022 तक चलेगी और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित है। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी निर्धारित है, वहीं चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 6 जनवरी है। आवेदन पत्र में सुधार की विंडो 9 जनवरी से 10 जनवरी, 2022 तक सक्रिय रहेगी।

MCD Election Results 2022 Live: एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने की बहुमत हासिल, जीते 134 सीटें, बीजेपी से छीना नियंत्रण

PMVVY Scheme: मार्च 2023 तक पेंशन स्कीम में कर सकेंगे निवेश, मिलेगी 10 हजार रूपये तक मासिक पेंशन, जाने डिटेल

SSC CHSL भर्ती 2022 योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक में स्केल I, III, IV और V पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन टैब और फिर सीएचएसएल पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी सभी जानकारी को भरकर दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • यहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर आप इसका प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, हालांकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

सैलरी विवरण

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के तहत उम्मीदवारों को पद अनुसार सैलरी दी जाएगी, जिसमे लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जेएसए के लिए पे लेवल-2 से 19,900-63,200 रूपये प्रतिमाह, डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रूपये प्रतिमाह, वहीं पे लेवल-5 से 29,200-92,300 रूपये प्रतिमाह तक।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!