SSC CGL Recruitment 2022 : इस भर्ती के जरिए IB में भी बन सकते हैं अधिकारी, क्या है सैलरी का गणित

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एक सुनहरा मौका लेकर आया है। SSC CGL भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को 17 सितम्बर 2022 से शुरू कर दिया गया है। इस भर्ती के माध्यम से आयोग लगभग 20,000 पोस्टो को भरने वाला है। SSC CGL Recruitment की भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के बहुत से पद भरे जाने है। इस परीक्षा में स्नातक की डिग्रीधारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। पदों की योग्यता एवं इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 8 अक्टूबर तक आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से IB अधिकारी बनने का मौका
जो उम्मीदवार खुफिया विभाग (IB) में अधिकारी स्तर पर नौकरी करने की इच्छा रहते है तो उनके लिए एसएससी सीजीएल के माध्यम से सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि इस परीक्षा के माध्यम से IB में भी भर्ती की जाएगी। विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार IB में असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी (ASO) की पोस्ट के लिए भी भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गयी है।
भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा
वेतनमान की जानकारी
एसएससी सीजीएल के अंतर्गत लेवल-8 लेवल-7, लेवल-6, लेवल-5, लेवल-4 जैसे 5 प्रकार के पे-लेवल के जाने है। यदि इन पोस्टो के लिए वेतनमान की बाते करें तो 8वें पे लेवल के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए ग्रेड पे 4800 रुपए और पे -स्केल 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए रहने वाला है। यद्यपि पे-लेवल 7 के पदों के लिए ग्रेड-पे 4600 रुपए और पे-स्केल 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए, पे-लेवल 6 के पदों के लिए ग्रेड पे-4200 रुपए और पे-स्केल 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए, पे-लेवल 5 के पदों के लिए ग्रेड पे-2800 रुपए और पे-स्केल 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तथा पे-लेवल 4 के पदों के लिए ग्रेड पे 2400 रुपए और पे-स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए रहेगा। इन पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियों को वेतन के साथ अन्य प्रकार के भत्ते जायेंगे।
यह भी पढ़ें :- Sarkari Naukri 2022: CISF में 500 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, इस डेट से पहले करें आवेदन
पदों के लिए दिए जाने वाले अन्य भत्ते एवं लाभ
सरकारी कर्मचारियों को उनके घर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए HRA दिया जायेगा। घर का किराया शहर के अनुसार अलग होता है। इसको 3 श्रेणियों में बाँटा गया है। HRA को क्रमश X, Y, और Z की श्रेणी में बाँटा गया है जिसके लिए 5400 रुपए प्रति महीना, 3600 रुपए प्रति महीना एवं 1800 रुपए प्रति महीना से कम नहीं दिया जायेगा। इसका अर्थ यह हुआ
- X श्रेणी के शहर के लिए मूल वेतन @ 27%
- Y श्रेणी के शहर के लिए मूल वेतन @ 18%
- Z श्रेणी के शहर के लिए मूल वेतन @ 9%
X,Y और Z शहर में HRA को बेसिक सैलरी के 27%, 18% और 9% के हिसाब से संसोधित किया जाना है। यदि महँगाई भत्ता (DA) 25 प्रतिशत से ज्यादा हो जाता है तो X, Y, और Z में बेसिक सैलरी का 30%, 20%, और 10% हो जाता है।
एसएससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 17 सितम्बर
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 8 अक्टूबर