SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2023 परीक्षा के लिए फाइनल वैकेंसी की घोषणा की है। SSC ने एक अधिसूचना जारी करके बताया है कि एसएससी सीजीएल 2023 के जरिए विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 8415 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। अक्टूबर 2023 को हुई एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर वैकेंसी डिटेल्स की जांच कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल भर्ती 2023
एसएससी सीजीएल 2023 में होने वाली भर्ती के तहत सबसे अधिक वैकेंसी इंस्पेक्टर (सीजीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज) पद पर हैं। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में 2389 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभाग और मंत्रालयों के अनुसार पदों की जानकारी जैसे कि पद का नाम, ग्रुप, कुल वैकेंसी, आयु सीमा, पे लेवल, आदि प्राप्त कर सकते हैं।
SSC CGL 2023 में फाइनल सेलेक्शन होने के बाद अनेक पदों पर भर्तियां होंगी, जैसे कि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर ग्रुप बी, असिस्टेंट इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), इंस्पेक्टर पोस्ट्स, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई)/असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट, और रिसर्च असिस्टेंट जैसे कई पदों पर भर्तियां होगी।
SSC CGL 2023 फाइनल वैकेंसी डिटेल ऐसे देखें
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2023 परीक्षा के फाइनल वैकेंसी की घोषणा की है। उम्मीदवारों यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर वैकेंसी डिटेल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले, आवेदक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर, ‘लेटेस्ट न्यूज’ सेक्शन पर जाएं।
- इसके बाद वैकेंसी की डिटेल्स के लिए “Final Vacancies for Combined Graduate Level Examination, 2023 (as on 16.11.2023)” लिंक पर क्लिक करें।
- एक बार लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको इसकी पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर मिल जाएगी।
- आप इस पीडीएफ फाइल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके और सहेज सकते हैं।
ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस फॉर्म भरने का मौका
आपको बता दें, एसएससी ने सीजीएल 2023 के फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले उम्मीदवारों के लिए ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस फॉर्म जारी किया है। इसके जरिए उम्मीदवार अपने पसंदीदा पोस्ट/विभागों के लिए अपनी प्राथमिकता को दर्ज कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है।
एसएससी सीजीएल टियर-2 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेंडिशयल का इस्तेमाल करके CGLE-2023 के लिए पोस्ट/विभागों के लिए अपना ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस सबमिट कर सकते हैं।
इस परीक्षा के टियर-1 के रिजल्ट 19 सितंबर को जारी किया गया था और इसके बाद टियर-2 परीक्षा 26 और 27 अक्टूबर को हुई थी।
इस अच्छी खबर के साथ अब उम्मीदवार आसानी से अपनी प्राथमिकताओं को दर्ज करने का मौका पा रहे हैं और वैकेंसी की डिटेल्स को डाउनलोड कर सकते हैं।