इजराइली सैनिक और टैंक गाजा पहुँचे, पीएम नेतन्याहू ने एक-एक आतंकी को मारने की कसम दोहराई

इजराइल की तफ से गाजा के लोगो दिया गया अल्टीमेटम की समयसीमा भी समाप्त हो चुकी है और गाजा के आम नागरिको को उत्तरी क्षेत्र से चले जाने को कहा गया था। इस समय गाजा (Gaza Patti) के भीतर इजराइली आर्मी प्रवेश कर गई है और भारी कार्यवाही करने को तैयार है।

इसी बीच हमास ने दावा किया है कि इजराइल (Israel) की तरफ से गाजा से जा रहे नागरिको पर बम बरसाए जा रहे है। उनका कहना है कि इस हवाई कार्यवाही में उनके 70 नागरिक मरे है, जिनमे से ज्यादा संख्या बच्चो एवं महिलाओ की ही है। इससे पहले इजराइली पीएम के अल्टीमेटम के बाद गाजा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

इजराइल की आर्मी ने साफ़ किया था कि गाजा में मौजूद 10 लाख लोगो को 24 घंटो के भीतर ही यहाँ से चले जाना होगा। इसके बाद से ही यहाँ के हजारो नागरिको को अपना घर छोड़कर जाते देखा गया है। दरअसल हमास का प्लान इन नागरिको को अपनी सील्ड बनाकर आतंकी कार्यवाही करने का था।

आतंकियों को एक-एक करके मारेंगे

इस समय इजराइल की सैनिक कार्यवाही के बाद गाजा में सिर्फ मलबा ही बचा है और वहां पर हर तरफ सिर्फ इमारतों के खंडर ही नजर आ रहे है। अब आर्मी इन खंडरो में से हमास एक आतंकियो को ढूंढकर मरने की तैयारी में है। इजराइली पीएम (Benjamin Netanyahu) भी कई मौको पर हमास को मिटा देने की कसम खाते देखे जा रहे है।

गाजा में अभी कार्यवाही नहीं होगी

अब जमीनी स्तर पर गाजा (Palestine) की घेराबन्दी की जा चुकी है और सेना ने जमीनी आर्मी के जरिये हमला करने की तैयारी कर ली है। इजराइल की आर्मी गाजा में प्रवेश तो कर चुकी है किन्तु वो अमरीका की बात मानते हुए नागरिको को चले जाने की कार्यवाही के तहत अटैक नहीं करेगी।

गाजा पर संयुक्त राष्ट्र भी मौजूद

इस समय गाजा पर इजराइली आर्मी है किन्तु वहाँ पर संयुक्त राष्ट्र जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था भी है। UN का कहना है कि इस समय गाजा पर ह्यूमन राइट्स का ध्यान रखना चाहिए। यूएन की राय में इजराइल को अपनी चेतावनी को लेकर दुबारा सोच लेना चाहिए। नागरिको को चले जाने का आदेश सही नहीं है और ये लड़ाई के नियमो के भी खिलाफ है।

हमास ने रॉकेट हमले की वजह बताई

फलीस्तीनी आतंकी संघठन हमास ने खुलासा किया है कि उसका इजराइल पर रॉकेट से हमला करने का कारण भी था। दरअसल ये कार्यवाही पिछले 17 वर्षों से गाजा की हुई घेराबन्दी का नतीजा है। वे इस अटैक के जरिये इस खुली जेल के बाहर आना चाहते थे। उनके मुताबिक़ उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी आवाज बुलन्द की है।

एयर अटैक में 13 बंधक मरे – हमास

बीते शनिवार के दिन हमास ने 150 नागरिको को बंधक बनाया था। अब हमास का दावा है कि इजराइली बमबारी में 13 बंधकों की जान चली गई है और इनमे कुछ विदेशी भी है। इजराइल आर्मी के प्रवक्ता हगारी ने हमास की बात को गलत कहा है और वे हमास के इस झूठे दावे को विश्ववास करने योग्य नहीं बताते है।

इजराइल का पक्ष है कि उसने रात की हवाई कार्यवाही में केवल सुरंगो, सैनिक ठिकानों एवं हथियारों के स्टोर्स सहित 750 अड्डों पर बमबारी की है। इसके बाद उन पर जवाबी कार्यवाही के तहत 150 रॉकेटों से हमले हुए है।

israel-and-hamas-clash
israel-and-hamas-clash

यह भी पढ़ें :- इजराइल और हमास युद्ध पर गलत बयानबाजी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश

फलीस्तीनी नेता और जॉडर्न की ब्लिंकन से वार्ता

फलीस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है। उनके मुताबिक़ गाजा में साल 1948 की तरह से ही फलीस्तीनी नागरिको के विस्थापन की घटना होगी। उस समय हजारो की संख्या में फलीस्तीनी खदेड़े गए थे जोकि अब इजराइल है। अब्बास का कहना है कि जल्दी ही गाजा में मदद भेजी जानी चाहिए। ब्लिंकन ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला एवं क़तर नेताओ से वार्ता की।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।