Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, पांच हजार सीटों के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

बिहार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 2 सालों के बीएड (B.Ed) और शिक्षा शास्त्री के लिए तीनों चरणों की नामांकन प्रोसेस होने के बाद भी कुछ सीटे बची है। इस बची सीटों के लिए 10 अक्टूबर में ऑन-द-स्पॉट माध्यम से एडमिशन दिए जायेंगे। महाविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.biharcetbed-lnmu.in पर बची रह गयी सीटों की सूची डाली गयी है। इच्छुक उम्मीदवार वहाँ जाकर इसे देख सकते है। आज से ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
उम्मीदवार 11 तक आवेदन पत्र भरे
इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवा 10 और 11 अक्टूबर में भर सकेंगे। 12 अक्टूबर को ही श्रेष्टता सूची (Merit List) घोषित कर दी जाएगी। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के अनुसार इस चरण में भी आवेदकों को मेरिट सूची के अनुसार ही प्रवेश दिया जायेगा। 13 से 17 अक्टूबर के दौरान मेरिट सूची के अनुसार इस चरण की एडमिशन प्रोसेस होगी।
अभी पाँच हजार से ज्यादा सीटें खाली
ध्यान रहे कि ललित नारायण मिथिला विश्व. में 2 सालों के बीएड एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम की कुल 37,400 सीटें बची रह गयी है। 3 चरणों में नामांकन होने के पर 32,383 छात्रों ने प्रवेश हो चुका है लेकिन अब 5,017 सीटें बची रह गयी है। ऑन-द-स्पॉट चरण का नामांकन करके इन सीटों को भरा जाना है।
उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर
प्रो. मेहता ने जानकारी दी कि नामांकन के लिए आने वाले छात्रों को अपने प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के समय कोई भी असुविधा होने पर जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना है। यह हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से है – 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696। इसके साथ ही सभी छात्र ईमेल भी कर सकते है – [email protected]।
नोडल पदाधिकारी ने सीटों की जानकारी दी
प्रदेश के नोडल पदाधिकारी प्रो.अशोक मेहता के अनुसार अभी तक उम्मीदवारों का विश्विद्यालय चुनाव के दौरान सर्वाधिक रुझान पाटलिपुत्र विश्विद्यालय, पटना को लेकर देखा जा रहा है। यहाँ पर बीएड की कुल 6,600 सीटे है। इन सीटों के लिए 3,433 उम्मीदवारों ने आंशिक फीस का भुगतान कर दिया है। इस उम्मीदवारों में BRA- बिहार विवि, 3289 में मुजफ्फरपुर, मगध विवि, बोधगया में 3200, ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा में 2090, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में 1725, MMH विवि, पटना में 1619, VKSU-आरा में 1333, जेपी विवि, छपरा में 836, TMB विवि, भागलपुर में 810, BNMU, मधेपूरा में 717, पूर्णिया विवि में 499, पटना विवि में 202, मुंगेर विवि में 212 एवं KSDSU-दरभंगा में 59 (सिर्फ शिक्षा शास्त्र में) के लिए आंशिक शुल्क का भुगतान हुआ है।
उम्मीदवार पात्रता की जानकारी लें
सभी उम्मीदवारों के लिए पात्रता यह होगी कि अभ्यर्थियों को CET-BEd 2022 उत्तीर्ण हो और इसकी काउन्सलिंग के लिए रजिस्टर्ड हो। कॉउंसलिंग के पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण के बावजूद किसी संस्थान में एडमिशन ना मिल पाया हो। मेरिट के अनुसार ही छात्रों को कॉलेज मिलेगा। और यह लिस्ट कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को अपने कॉलेज की फीस के साथ कॉलेज में अपनी आंशिक प्रवेश शुल्क (3 हजार रुपए) को भी अदा करना है।