आज से नए संसद भवन में विशेष सत्र की कार्यवाही होगी, नए संसद भवन की हाईटेक सुविधा को जाने
Parliament Special Session 2023 : आज से नए संसद भवन में विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। नए भवन में कार्य करने का तरीका एवं सभी सुविधा अत्याधुनिक होने वाली है। इस नए संसद भवन के बारे में कुछ विशेष जानकारी जाने।

आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में हमेशा याद किया जायेगा। इसकी वजह है कि आज से ही नए संसद भवन (New Parliament) में काम की शुरुआत होने वाली है। लोकसभा के काम को 1:15 बजे से शुरू किया जायेगा और राज्यसभा के काम को 2:15 बजे से शुरू किया जाना है। नए भवन में संसद की कार्यवाही शुरू करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।
यदि संसद भवन की बिल्डिंग की बात करे तो इसका उद्धघाटन इसी साल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था। इस बड़े से संसद भवन में एक ही साथ में लोकसभा के 888 सदस्य एवं राज्यसभा के 300 सदस्यों के बैठने की क्षमता है।
अगर इन दोनों सदनों को एक साथ मीटिंग करनी हो तो लोकसभा कमरे में कुल 1280 सदस्य बैठ पाएंगे। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितम्बर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है जिसमे 5 बैठके होने वाली है।
2047 तक विकसित देश संकल्प कार्यक्रम
आज संसद के भवन के सेन्ट्रल हॉल में कार्यक्रम होने वाला है जिसका विषय देश को साल 2047 तक एक विकसित देश बनाने का संकल्प। इस कार्यक्रम को सुबह 11 बजे से शुरू किया जाना है और दोनों सदन लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों की उपस्थिति में इसका आयोजन होगा।
डेढ़ घंटो तक चलने वाले इस प्रोग्राम को राष्ट्रगान के साथ शुरू किया जायेगा। फिर वरिष्ठ नेता सभी सदस्यों को संसद के नए भवन तक लेकर जायेंगे। दोनों सदनों के नेताओ की फोटो लेकर उनको नयी आईडी भी मिलेगी।
नया संसद भवन एकदम आधुनिक
स्मार्ट कार्ड से प्रवेश मिलेगा – संसद का नया भवन एकदम आधुनिक है और इसमें कर्मचारियों के आने पर उनके चेहरे को आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा। सदन में एंट्री के लिए सदस्यों को बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड मिलेगा। सदन में किसी भी भाषा में हो रहा भाषण सदस्य अपनी पसंद की भाषा में सुनेंगे। संविधान में वर्णित 22 भाषाओ के लिए ये सुविधा मिलने वाली है।
टेबलेट पर सभी काम होंगे – नए संसद में सभी कार्यवाही कागजरहित होने वाली है और सभी सदस्यों के टेबल पर एक टेबलेट कंप्यूटर रहेगा जिसमे हर एक मंत्री एवं सांसद से सम्बंधित प्रत्येक डॉक्यूमेंट एवं डिटेल्स रहेगी। साथ ही ये डॉक्यूमेंट उनको 22 भाषाओ में मिलने वाला है।
उपस्थिति एवं वोटिंग टेबलेट से होगी – मंत्री किसी भी समय कार्यवाही के दौरान अपनी मिनिस्ट्री से किसी भी सूचना को माँगकर संसद में प्रस्तुत कर सकते है। सदस्य की उपस्थिति एवं मतदान टेबलेट के माध्यम से होना है। यहाँ पर सांसदों की मानवाधारित गणना भी नहीं होगी।
1200 करोड़ में नया संसद भवन प्रोजेक्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ही 10 दिसंबर 2020 में संसद की नयी बिल्डिंग की नींव रखी थी। लगभग ढाई वर्षो के समय में ही 64,500 वर्ग मी. के क्षेत्रफल में इस चार मंजिल की बिल्डिंग को तैयार कर लिया गया है। इस बिल्डिंग में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा और इस पर भूकंप का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भवन के निर्माण का काम टाटा प्रोजेक्ट को मिला था और इस प्रोजेक्ट की लागत 971 करोड़ रूपये लगाईं गई थी। किन्तु 2022 में प्रोजेक्ट में 200 करोड़ और खर्च होने की बात कही गई। इसकी वजह स्टील एवं दूसरे सामानो का मूल्य बढ़ना, इलेक्टॉनिक्स एवं दूसरे कामो ने भी बजट में वृद्धि की। इस प्रकार अंत में नए भवन का बजट 1200 करोड़ रुपए हो गया।
यह भी पढ़ें :- विश्वकर्मा योजना में सरकार ट्रेनिंग, टूल किट और 3 लाख रुपयों का लोन देगी, पात्रताएँ एवं आवेदन प्रक्रिया जाने
पुराने संसद का क्या होगा?
मिल रही खबर के अनुसार, संसद की पुरानी बिल्डिंग को नष्ट नहीं करेंगे अपितु इसका इस्तेमाल संसद के कामो को अधिक स्थान देने के लिए किया जायेगा। साथ ही इसकी ऐतिहासिक संरचना का भी संरक्षण होगा जोकि भारत की पुरातात्विक संपत्ति भी है।