न्यूज़

सितम्बर की पहली तारीख से ये बदलाव होंगे, नियमों का सीधा सम्बन्ध नागरिको की जेबो पर होगा

आज से सितम्बर का महीना शुरू हो रहा है और इस महीने में कुछ बदलाव भी हो रहे है। इन बदलावों में शेयर बाजार के नियमो से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल है जिसका सीधा असर आम नागरिक की जेब पर पड़ेगा।

सितम्बर महीना शुरू हो चुका है और इस महीने की पहली ही तारीख से कुछ जरुरी बदलाव देखने को मिलेंगे। ये ऐसे बदलाव है जिनका प्रभाव सीधे लोगो की जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलाव में गवर्नमेंट कर्मचारी से लेकर शेयर बाजार के नियम शामिल है। इसके साथ ही बहुत से जरुरी कामो को करने की आखिरी तारीख भी इसी माह में ख़त्म हो रही है।

गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने में पहली ही डेट को पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर के मूल्य में बदलाव होते है। अभी 2 दिन पूर्व ही सरकार ने 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपयों की कमी करके लोगो को राहत देने का काम किया है। ऐसे ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों को 200 रुपए कम करने की घोषणा की है।

IPO में T + 3 रूल लगेगा

शेयर मार्किट की देखरेख करने वाली ऑथोरिटी SEBI ( मार्किट रेग्युलेटर) ने शुरूआती पब्लिक निर्गम (IPO) बंद होने पर शेयर मार्किट में कम्पनी के स्टॉक की लिस्टिंग करने के टाइमपीरियड को कम करने आधा कर दिया है मतलब 3 दिन। अभी तक तो ये समयसीमा 6 दिन थी। शीघ्र लिस्टिंग का ये रूल IPO जारी करने वाली कम्पनी और निवेशक को फायदा देगा।

पहले सेबी ने इस बारे में नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 1 सितम्बर अथवा इसके बाद आने वाले सभी IPO के लिस्टिंग के टाइमपीरियड के नए रूल स्वैच्छिक रूप से मान्य होंगे। किन्तु दिसंबर महीने की पहली तारीख से सभी कंपनियों को ये रूल मानना होगा। SEBI की ओर से इस साल 28 जून में T + 3 को अनुमति मिली थी।

एम्पॉलई की टेक होम सैलरी में बढ़ोत्तरी

यह महीना नौकरी करने वाले एवं प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगो के लिए खास रहेगा। इसका कारण है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रेंट-फ्री अकोमोडेशन से सम्बंधित नियम में परिवर्तन करना। इस प्रकार से अधिक सैलरी लेने वाले एवं नियोक्ता कम्पनी की तरफ से दिया जाने वाला रेंट-फ्री होम में निवास करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा बचत का अवसर मिलेगा।

नए रूल के आने के बाद कर्मचारी के टेक होम मतलब इन हैंड सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी। माने कोई व्यक्ति अपनी कम्पनी से मिले घर में रहता है तो इस मामले में गणना नए नियम से करनी होगी। चूँकि प्रतिशत में कमी हुई है तो कुल वेतन में कमी होगी। इस तरह से महीने की इन हैंड तनख्वाह में वृद्धि होगी।

क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

क्रेडिट कार्ड का ये नियम Axis बैंक के ग्राहकों से जुड़ा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक़ क्रेडिट कार्ड के नियमो में परिवर्तन हो रहे है। बैंक इस महीने से स्पेशल लेनदेन पर देने वाले डिस्काउंट को रोक रहा है। साथ ही सबसे जरुरी नियम यह है कि क्रेडिट कार्ड के नए यूजर्स को अब से वार्षिक शुल्क भी देना होगा। इससे जुडी डिटेल्स को वेबसाइट पर पा सकते है।

September Changes
September Changes

2000 के नोट को बदलने की आखिरी तारीख

देशभर से चलन में बंद किये गए गुलाबी रंग के बड़े नोट यानि 2000 रुपए के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख भी सितम्बर में ही रखी गई है। महीने की अंतिम तारीख यानी 30 सितम्बर ही इस काम को करने की डेडलाइन होगी। इस तरह से जिन लोगो के पास भी ये गुलाबी नोट है वो शीघ्रता से इन नोटों को बैंक जाकर बदल ले। हो सकता है कि सितम्बर के बाद नोटों को बदलने का चांस न मिल पाए। एक खास बात है कि इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहने वाले है तो नोट बदलने का समय सिर्फ 14 दिन ही रह जाता है।

फ्री आधार अपडेट का अंतिम अवसर

यूआईडीएआई ने निःशुल्क आधार में बदलाव करने की तारीख 14 जून रखी थी और इसको 14 सितम्बर के लिए बढ़ाया गया है। इस प्रकार से आधार में कोई बदलाव करना हो तो इस महीने की 14 तारीख तक कर लें।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते