किसी भी पेरेंट्स के लिए यह जरुरी है कि वे अपने बच्चों के लिए शीघ्रता से इंवेटमेंट करना शुरू कर दें। यह काम जितना जल्दी करेंगे उतना ही अच्छा रहेगा। जानकारों की राय में तो लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के मामले में आज के समय में SIP सबसे सही विकल्प बन रहा है।
वैसे तो निवेश को लेकर बहुत से तरीके मौजूद हैं लेकिन सभी लोग अपनी कमाई का कुछ भाग सेविंग्स करके किसी सुरक्षित जगह ही निवेश करना चाहेंगे। उनका पैसा सेफ रहने के साथ ही अच्छे रिटर्न भी मिलने चाहिए। कुछ लोग अपने बुढ़ापे के लिए फंड जमा करते है तो कुछ को अपने बच्चे के लिए फंड इकट्ठा करना है। ताकि उनको को भी वित्तीय समस्या न हो।
किन्तु जो लोग भी अपने बच्चे के भविष्य को फाइनेंशियली मजबूती देना चाह रहे हो तो उनको ‘सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान’ मतलब SIP के माध्यम से करोड़पति बनने का गिफ्ट देना अच्छा रहेगा। 21 साल बाद जब बच्चे के पास करोड़ों होंगे तो वो सेफ महसूस करेगा।
पढ़ाई से शादी तक की टेंशन खत्म
सभी पेरेंट्स अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहते है और वे उनकी एजुकेशन से लेकर शादी तक के लिए फंड के इंतजाम को करने लगे रहते हैं। अपने बच्चे के लिए बड़ी रकम का फंड इकठ्ठा करने में म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) काफी अच्छा ऑप्शन होगा।
एसआईपी में मिलते आ रहे रिटर्न की हिस्ट्री को देखकर कह सकते है कि आज इसमें (Systematic Investment Plan) किया हुआ इन्वेस्टमेंट निवेशक के बच्चे को 21 साल का होने पर ‘करोड़पति’ बना देगा। वैसे इसमें इन्वेस्टमेंट का भी एक विशेष फॉर्मूला है जिसमे हर माह में आपको बचत करते हुए उसमें इन्वेस्ट करने की जरूरत है।
लॉन्गटर्म में काफी फायदेमंद
पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए निवेश करना जितनी जल्दी शुरू करेंगे उनता ही फायदेमंद भी रहेगा। विशेषज्ञों की राय में तो SIP लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट के तौर पर आज के समय में सबसे बेहतर ऑप्शन बन रहा है। यदि इसमें आने वाले रिटर्न को देखे तो बहुत से SIP का रिटर्न 20 फीसदी से अधिक देखने को मिला है।
वहीं एसआईपी में एवरेज रिटर्न की दर 12-16 प्रतिशत के बीच रहती है। किन्तु इस दर से रिटर्न मिलने पर भी निवेशक को एक तय राशि का इन्वेस्ट करने के बाद करोड़ों रुपये के फंड का टोटल अमाउंट मिल सकता है।
बच्चे को करोड़पति बनाएगा फॉर्मूला
यहाँ उस करोड़पति फॉर्मूले को भी जाने लें जिससे पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये तक फण्ड बना सकते है। इस काम के लिए पेरेंट्स को बच्चे के जन्म होने पर ही 10,000 रुपये महीने की SIP करवानी है और इसको 21 वर्षो तक जारी रखना है। इस टाइमपीरियड में निवेशक कुल 25,20,000 रुपये की राशि इन्वेस्ट कर देगा।
यदि निवेशक को 20 फीसदी के स्थान पर औसत 16 प्रतिशत का रिटर्न मिले तो इस दशा में मिलने वाले रिटर्न की राशि 1,81,19,345 रुपये होगी। इस तरह से कुल फंड 21 साल में 2,06,39,345 रुपये होगा। वैसे इस टाइमपीरियड के दौरान 12 प्रतिशत के रिटर्न भी भी बच्चे का करोड़पति बनना तय है और इस टाइमपीरियड में जमा फंड की राशि 1,13,86,742 रुपये होगा।
SIP में लगातार बढ़ रहा निवेश
हमेशा से ही शेयर मार्किट में भले ही काफी ऊंच-नीच देखने को मिलती रही हो किन्तु म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के लिए इन्वेस्टर्स की भावनाएँ काफी पॉजिटिव है। इस बात का अनुमान इन आंकड़ों से लगा सकते है। पहला, इस समय देश में म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स की तादात 4 करोड़ तक हो गई है।
वहीं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर महीने में सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से निवेश 16,000 करोड़ रुपये के स्तर से आगे निकल गया है। सितंबर में ये 16,420 करोड़ रुपये आया था जोकि इससे पहले अगस्त महीने में 15,814 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price Today: जानिए 15 नवंबर को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, ऐसे जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट
SIP में इन्वेस्ट करना किसी भी दशा में एक सेफ ऑप्शन रहता है और यह जानकारों द्वारा भी एक समझदारी भरा निर्णय कहा जा रहा है। यदि बात हो बच्चे के भविष्य की तो SIP के जरिये लम्बे समय में बच्चे के लिए मोटी रकम तैयार करना मुमकिन है।