Udit Narayan: उदित नारायण को पड़ा दिल का दौरा?मैनेजर ने बताई असल बात
कुछ लोग इस खबर को और लोगो तक पहुँचाने के लिए सोशल मिडिया पर #udit narayan heart attack नाम का ट्रेंड भी चला रहे है।

बॉलीवुड के कई गीतों में अपनी आवाज देकर श्रोताओं को मत्रमुग्ध करके अपनी अलग पहचान रखने वाले गायक उदित नारायण को दिल का दौरा पड़ने की खबरे आ रहे है। खबर के बाहर आते ही यह आग की तरह सोशल मिडिया में उनके फैन के बीच फैलने लगी है। खबर के मुताबिक Udit Narayan को हार्ट अटैक आया है और उनकी स्थिति गंभीर है। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। सोशल मिडिया पर इस खबर पर लोगो काफी चिंता व्यक्त कर रहे है। और इस खबर की सच्चाई पर भी प्रश्न उठा रहे है। अब उनके मैनेजर ने इस खबर को लेकर मिडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सच्चाई बताई है।
उदित नारायण के मैनेजर ने खुलासे किये
मैनेजर के मुताबिक इन प्रकार की खबरों में कुछ भी सच्चाई नहीं है। गायक का स्वास्थ्य एकदम सही है, मैनेजर ने इस बात को साफ कर दिया कि उदितजी का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है और उनको कुछ भी नहीं हुआ है। साथ ही मैनेजर ने खुद इस अपवाह के पीछे की सच्चाई की खोज की है। उनको लगता है कि इस प्रकार की खबरे नेपाल से स्प्रेड हुई है। इसकी वजह यह है कि जिस नंबर से ये सन्देश सेंड हुआ था वह नेपाल का कोड नंबर है। इस मैसेज के बाद मेनेजर काफी चिंता में है कि इस प्रकार की खबरे कोण और क्यों फैला रहा है। यही बात उदित के बेटे सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी कह रहे है।
There is no such news on the verified/official handle. Only Nepalese media networks pages are spreading fake news. Report It! #UditNarayan https://t.co/0DUcRzVrpp
— ᵢₙdₑᵣ ᵣₐᵥₐₗ 💌 (@inderraval9) October 5, 2022
सोशल मिडिया पर खबर वायरल
बात यह है कि कुछ समय पहले ही उनके हार्ट अटैक एवं कार्डियक अरेस्ट की खबरे आ रही थी। इस कारण से गायक के प्रशंसक और अन्य लोग भी परेशानी हो गए थे। कुछ लोग इस खबर को और लोगो तक पहुँचाने के लिए सोशल मिडिया पर #udit narayan heart attack नाम का ट्रेंड भी चला रहे है। इसके साथ ही सोशल मिडिया पर इस खबर को लेकर बहुत से फेक मैसेज भी स्प्रेड किये जा रहे है। अब तो इन ख़बरों को फैलाने वाले का सोर्स पता लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें :- कौन हैं पहले Pakistan Idol, रुहानी आवाज-दमदार गायकी से मचाया धमाल, होता है Nusrat Fateh Ali Khan से कंपेरिजन
इन ख़बरों का खंडन करने वाले मैनेजर का कहना है कि वे कल रात से चिंतित है आखिर कोई इन गलत ख़बरों (Fake News)को क्यों उड़ाकर लोगों को परेशान कर रहा है। मैनेजर के मुताबिक खुद उदित जी एकदम सही होने पर भी इस प्रकार की ख़बरों से काफी परेशान हो चुके है। उनके बेटे आदित्य नारायण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है – ‘पापा तो ठीक है, लेकिन कुछ जर्नलिस्ट ठीक नहीं है।’ अब उम्मीदे है कि ये फेक खबरे उड़नी जल्दी से बंद हो जाएगी।