करियर को बूस्ट करने वाले शार्ट टर्म कोर्स जाने, AI बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्स की भारी मांग है

जिन प्रोफेशनल्स के पास कोई खास स्किल की डिग्री एवं डिप्लोमा नहीं है और वो अपने करियर में मनचाही ग्रोथ भी नहीं कर पा रहे है। ऐसी स्थिति में इन लोगो को निराश होने की जरुरत नहीं है। अभी भी ये लोग कुछ खास सर्टिफिकेट वाले कोर्सो (Short Term Course) को करने के बाद अपने करियर को और बूस्ट कर सकते है।

खास बात ये है कि ये कोर्स कम समय एवं फीस से ही किसी पेशेवर के करियर को नया आयाम देने का काम करते है। एक ओर किसी भी सेक्टर की डिग्री करने में कम से कम 4 से 5 वर्षों का टाइम तो लग ही जाता है और डिप्लोमा करे तो 2 से 3 वर्ष लगते है। किन्तु सर्टिफिकेट कोर्स एक ऐसा ऑप्शन है जोकि कम समय में स्किल के साथ उन्नति भी देता है।

कम समय-कम फीड में जरुरी योग्यता

सामान्यता किसी भी विधा के सर्टिफिकेट कोर्स का टाइमपीरियड 3 महीने से 1 वर्ष तक रहती है। और खास बात यह है कि इस समय भारी संख्या में ऐसे सर्टिफिकेट प्रोग्राम आ चुके है जोकि करियर को अच्छे आयाम तक पहुँचाने में मदद कर रहे है। इन कोर्सो में न ही ज्यादा मात्रा में फीस देनी होती है।

इस समय केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ इस भी स्किल डेवलपमेंट करने के लिए बहुत प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स कराये जा रहे है जोकि व्यक्ति को जॉब पाने अथवा जॉब में तरक्की करने में मददगार होते है।

कुछ प्रमुख शार्ट टर्म कोर्सेज

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)

आज यह सेक्टर काफी उन्नति की दशा में है किन्तु यहाँ जितनी संख्या में पेशेवरों की जरुरत है उतने अभी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में नौकरी की तैयार कर रहे उनको AI तकनीक का ज्ञान लेना चाहिए। जो कंपनी AI तकनीक से कार्य कर रही हो वो सर्टिफिकेट लेवल के उम्मीदवारो को ही अपने यहाँ सहायक का जॉब देती है। साइंस से 12वीं कर चुके उम्मीदवार किसी भी इंस्टीट्यूट से 3 से 6 माह का AI सर्टिफिकेट कर सकते है।

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (Investment Banking)

इस सेक्टर में भी काफी अच्छे सर्टिफिकेट प्रोग्राम है जोकि किसी भी इंस्टीट्यूट से हो सकते है। इस कोर्स को करने के बाद बहुत से संस्थान, बैंक एवं संघठन आदि के ट्रेनिंग प्रोग्राम करने का मौका मिलता है। इस क्षेत्र में फाइनेंसियल मार्किट के नियम, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी, कस्टमर्स से डीलिंग एवं अन्य स्किल के 3 से 6 माह के कोर्स कर सकते है।

डेटा साइंस (Data Science)

इस सेक्टर में सबसे अधिक सर्टिफिकेट कोर्स की माँग देखने को मिल रही है जोकि 3 से 6 महीने की अवधि का रहता है। इसको करने के लिए 1065 से लेकर 5000 रुपए फीस देनी पड़ सकती है। मुख्यरूप से पहले स्थान पर सर्टिफिकेट कोर्स है गूगल डेटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेट जिसमे डेटा विश्लेषण एवं अध्ययन की जानकारी मिलती है।

वेब डेवलपमेंट (Web Development)

यह सर्टिफिकेट कोर्स 10 से 30 हजार रुपए तक की फीस में कर सकते है और अब बहुत सी यूनिवर्सिटी इस कोर्स को स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत करवा रही है। वेब डिजाइनिंग में अल्टीमेट वेब डिजाइनिंग एवं वेब डेवेलपर, कम्पलीट वेब डेवलपर, एडवांस वेब डेवेलपर बूट कैम्प और वेब डेवलपमेंट मास्टर प्लानर कोर्स उपलब्ध है। ये सभी कोर्स 3 से 6 माह में पूर्ण हो जाते है।

short-term-courses
short-term-courses

यह भी पढ़ें :- AI बन रहा है साइबर ठगी का नया हथियार, दिल्ली में रोजाना 650 लोग शिकार हो रहे

खाद्य और पोषण कोर्स (Food, Nutrition and Dietetics)

इस सेक्टर में आम यूनिवर्सिटी से भी काफी अच्छे कोर्स मिल होते है किन्तु इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) इसका सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है जिससे बहुत सी कम्पनी में जॉब मिल जाती है।

18 वर्ष की आयु वाला व्यक्ति ये कोर्स कर सकता है और िक्से लिए 1,900 रूपये फीस एवं 200 रुपए पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा। इग्नू की वेबसाइट से हिंदी/ अंग्रेजी में कोर्स कर सकते है।

Leave a Comment