मूवीज

ओपनिंग डे पर ‘जवान’ मूवी की जबरदस्त परफॉरमेंस, सभी शो हाउसफुल रहे, पठान-बाहुबली के रिकॉर्ड भी टूटे

Jawan Day1 Collection : 7 सितम्बर को शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटिंग मूवी जवान रिलीज़ हो गई और पहले ही दिन फिल्म ने बहुत से पुराने रिकॉर्ड को तोडा है। शाहरुख़ ने फिल्म के रिलीज़ होते ही लोगो से फैमिली के साथ मूवी देखने की अपील भी की।

शाहरुख़ खान की जवान (Jawan) मूवी ने रिलीज़ होते ही लोगो को अपना दीवाना बनाना शुरू कर दिया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोगो को जवान मूवी का गिफ्ट दिया गया है जिस वजह से पहले ही दिन सभी थिएटर्स के शो हाउस फुल ही रहे। फिल्म को इटली कुमार ने डायरेक्ट किया है और एडवांस बुकिंग के मामले में भी मूवी ने एक अलग ही रिकॉर्ड बना लिया था।

ओपनिंग डे कलेक्शन में 10 मूवी को पीछे किया

अब पहले दिन के शुरूआती आंकड़ों को देखकर पता चल रहा है कि जवान मूवी ने बिग स्क्रीन पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विशेषज्ञों की राय में इस मूवी ने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के मामले में पूरी 10 मूवी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यदि भारत की बात करें तो ओपनिंग डे में जवान मूवी ने 75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करके दिखाया है।

जवान मूवी ने रिलीज़ होते ही पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) की ही फिल्म ‘पठान’, ‘बाहुबली-2’ और ‘केजीएफ-2 को पीछे कर दिया है। शाहरुख़ के चाहने वालों के लिए ये फिल्म एक नया जोश और ख़ुशी लेकर आई है और बॉलीवुड को भी एक बार फिर से दर्शक मिलने की उम्मीदे मिलने लगी है।

इस वीकेंड पर ज्यादा कलेक्शन की उम्मीदे

फिल्म एक्सपर्ट के अनुसार, ये मूवी अभी तक की शाहरुख़ खान की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी है जिसने पहले ही दिन में 70 करोड़ का कलेक्शन करके दिखाया है। बात करें फिल्म के ग्लोबली कलेक्शन की तो ये करीबन 120 करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

अभी वीकेंड भी आने वाला है जिसमे मूवी का कलेक्शन और ज्यादा होने के पूरे आसार दिख रहे है। ऐसे जवान मूवी को 300 करोड़ के क्लब में आने में हफ्ते से भी कम समय लगने के अनुमान है।

दूसरे दिन 22 करोड़ की एडवांस बुकिंग

खबरो के अनुसार पहले दिन जवान मूवी के लिए लगभग 36 करोड़ रुपयों की एडवांस बुकिंग हुई है जिससे पहले ही दिन का नया रिकॉर्ड बन गया। अब दूसरे दिन के लिए खबर आ रही है कि जवान मूवी को दूसरे दिन के एडवांस बुकिंग के लिए 21.62 करोड़ रुपयों का कलेक्शन मिला है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल एवं तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है।

दर्शको में ‘जवान’ को लेकर खास उत्साह

फिल्म में इस्तेमाल किये गए संवाद से लेकर एक्शन के सीन सभी कुछ दर्शको को काफी अच्छे लग रहे है। इस मूवी में शाहरुख़ ने डबल रोल किया है और बहुत से लुक में भी दिख रहे है। साथ ही उनको मूवी में दीपिका पादुकोण का साथ भी मिल रहा है।

शाहरुख को साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा संग भी रोमांस करते देखा जा रहा है। मूवी में बहुत से विजुअल इफ़ेक्ट वाले दृश्य है किन्तु तर्क एवं संगीत के मामले में मूवी में थोड़ी कमी रह गई है।

एक ही स्क्रीन में 2 शाहरुख

जवान मूवी में शाहरुख़ के अपने पिता से मिलने के दृश्य में फैन्स को ज्यादा मजा आ जाता है चूँकि इन दोनों ही किरदार में शाहरुख़ ही एक स्क्रीन पर दो अवतार में नजर आते है। काफी दर्शको को ऐसा होने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी की एक साथ एक ही स्क्रीन पर शाहरुख बबल रोल करते दिखेंगे। लोगो के मुताबिक पठान मूवी में एक ही शाहरुख़ थे और इसमें तो 2-2 ने दीवाना ही कर दिया।

शाहरुख की लोगो से अपील

इसी बीच शाहरुख़ ने भी अपने फैंस से फैमली के संग मूवी देखने की अपील की है। शाहरुख़ ने मूवी के रिलीज़ होने के बाद एक्स पर पोस्ट लिखा है – “बेक़रार हो गए अब तो आ जाइए…. घरवालों को साथ लाए, आपको हमारी कसम।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते