न्यूज़मूवीज

जवान ने 8वें दिन में ही 700 करोड़ का कलेक्शन किया, अब पठान और ग़दर के रिकॉर्ड भी पीछे होंगे

Jawan Box Office Collection: शाहरुख़ खान की जवान मूवी ने सिनेमाघरों में अपना एक हफ्ता सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मूवी ने सभी के अनुमानों के विपरीत हर दिन जबरदस्त कलेक्शन करके दिखया है।

शाहरुख़ खान की बहुचर्चित मूवी ‘जवान’ का थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा हो जायेगा। लेकिन अपने एक ही सप्ताह के बिज़नेस में मूवी ने ऐसा कलेक्शन करके दिखाया है कि बहुत सारे रिकॉर्ड टूट चुके है और काफी टूटने वाले है। किसी को भी इस फिल्म (Jawan) से ऐसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीदे नहीं थी।

इस शुक्रवार को जवान मूवी के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ने वाला है। शाहरुख़ की इस एक्शन से भरी मूवी की दीवानगी सिनेमाघरों में लोगो पर सिर चढ़ाकर बोल रहा है। इस वजह से ही जवान मूवी ने थिएटर्स में अपने एक हफ्ते के सफर में काफी अच्छी भीड़ पहुँचाई है। पहले ही सप्ताह में मूवी को जबरदस्त कलेक्शन मिल चुका है।

जवान मूवी थिएटर्स में गुरूवार के दिन उतरी थी और इसके 8 दिनों बाद ही मूवी ने अपना कमाल दिखा दिया। यह मूवी बॉलीवुड के लिए अभी तक का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाले फिल्म बनी है। मूवी ने अपने पहले ही वीकेंड में ग्लोबली 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर डाला है।

एशिया कप के मैच का असर नहीं दिखा

फिर पहले सोमवार में मूवी की असली परीक्षा हुई चूँकि इस दिन क्रिकेट मैच भी था किन्तु इसके बाद भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई को बनाए रखा। इस तरह से मात्र एक हफ्ते के समय में ही जवान ने अच्छा कलेक्शन करके दिखा दिया है।

7 सितम्बर को थिएटर्स में आई जवान मूवी ने जबरदस्त वीकेंड के साथ अपना सफर शुरू किया। ओपनिंग डे पर सॉलिड कमाई करने के बाद गैर-छुट्टी के दिन मूवी के कलेक्टिव में गिरावत देखने को जरूर मिली है। मूवी ने 75 करोड़ के कलेक्शन से अपना सफर शुरू किया था।

गुरूवार में जवान का क्रेज जारी

इस बुधवार में जवान मूवी का कुल कलेक्शन 23 करोड़ से अधिक का रहा है और मूवी की कुल कमाई 368 करोड़ के पार पहुँच चुकी थी। इसके अगले दिन यानी गुरूवार में जवान के कलेक्शन में 20 फीसदी की थोड़ी सी कमी देखने को जरुरु मिली।

इसके बाद अपने 8वें दिन में मूवी का कुल कलेक्शन 18 से 19 करोड़ तक देखा गया। इस समय जवान मूवी का भारत में कुल कलेक्शन 368 करोड़ का हो गया है जिसमे हिंदी वर्जन की कमाई 345 करोड़ रुपए है।

सबसे जल्दी 350 करोड़ कमाने वाली मूवी

रिलीज़ के पहले वीक में सर्वाधिक कमाने वाली मूवी भी शाहरुख़ की पठान ही है और इसके बाद दूसरा नम्बर भी जवान ने ले लिया है। लेकिन इस काम के लिए पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन लिए थे जबकि जवान मूवी ने 8 ही दिन लिए है।

अनुमान के मुताबिक़ फिल्म अपने 8वें दिन में 350 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हो जाएगी। ग़दर 2 ने 350 करोड़ की कमाई करने में 10 दिनों का समय लिया था किन्तु जवान और पठान ने इस काम को 9-9 दिन में कर लिया है।

जवान सबसे जल्दी 400 करोड़ कमाएगी

इस समय जवान मूवी को 400 करोड़ के कलेक्शन का आँकड़ा चुने में मात्र 14 करोड़ रुपयों की ही जरूरत है और उम्मीद के मुताबिक गुरूवार में 18 करोड़ से ज्यादा का बुसिनेस करने पर फिल्म आसानी से 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। इस प्रकार से 9वें दिन जवान का कलेक्शन 400 करोड़ का होगा जिस पर ये सबसे जल्दी पहुँचने वाली मूवी होगी।

यह भी पढ़ें :- इस वीकेंड OTT पर इन मूवी का मजा लें सकते है, किसी एक को चुनना मुश्किल होगा

क्या जवान 700 करोड़ का कलेक्शन करेंगी

ग्लोबली देखा जाए तो जवान मूवी की कमाई 660 करोड़ के ऊपर जा चुकी है। गुरूवार के अंतिम आंकड़े की रिपोर्ट आने पर मूवी का कुल कलेक्शन 33 करोड़ और अधिक होने वाला है। इस प्रकार से जवान मूवी को ग्लोबली 700 करोड़ के कलेक्शन का आँकड़ा छूने में कामयाबी मिल जाएगी।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते