मूवीज

सितम्बर में जनता के बीच शाहरुख़ की ‘जवान’ और प्रभास की ‘सालार’ की टक्कर होगी, दोनों ही एक्शन मूवी

सितम्बर का महीना शुरू हो चुका है और लोगो के बीच 'जवान' और 'सालार' फिल्मो का एक्शन आने वाला है। अभी तो दोनों फिल्मो का टीजर और ट्रेलर लोगो में जोश पैदा कर रहा है।

सितम्बर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने 2 बहुत बड़ी मूवी भी थिएटर में उतरने की तैयारी में है। इसमें पहली है शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ है जोकि इस महीने के पहले हफ्ते में रिलीज़ होगी। इसी तरह से महीने के अंतिम हफ्ते में प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ दर्शको के बीच आएगी। अभी दोनों की मूवी के बीच में अच्छा संघर्ष देखने को मिल रहा है।

जवान और सालार मूवी के प्रमोशन के बीच भी तगड़ी होड़ देखने को मिल रही है। अगस्त के आखिरी दिनों में ही शाहरुख़ खान की ‘जवान’ मूवी के ट्रेलर ने ही आने वाले महीने का महल तैयार कर दिया था। इस ट्रेलर में शाहरुख़ अपने खास अंदाज में दिख रहे है और दमदार एक्शन का प्रदर्शन कर रहे है।

जवान के जबरदस्त ट्रेलर के बाद लोगो में फिल्म के टिकट की बुकिंग को लेकर रेस लग चुकी है। इसके बड़ा फिल्म के नए ट्रेलर ने भी लोगो की उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया है।

सालार में प्रभास का गैंगस्टर लुक होगा

देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके स्टार कलाकार प्रभास की ‘सालार’ भी इसी महीने थिएटर में होगी। केजीएफ फ्रेंचाइजी के निर्देशक प्रशान्त नील इस मूवी में एक और खतरनाक गैंगस्टर कहानी दिखाने वाले है। सालार के पोस्टर और टीजर से भी प्रभास के खतरनाक रोल की झलक मिल रही है। अब इन दोनों की मूवी के बीच में प्रमोशन से ही एक रेस सी दिख रही है।

फिल्मो के ट्रेलर को रिलीज़ करने की रेस

प्रभास की ‘सालार’ के निर्माताओं ने फिल्म के टीजर को मिले रिस्पॉन्स से प्रभावित होकर घोषणा की है कि वे अगस्त के आखिर में ही फिल्म का ट्रेलर लाने वाले है। किन्तु अगस्त की आखिरी तारीख में ही ‘जवान’ मूवी के ट्रेलर लोगो के बीच आ गया। जवान के ट्रेलर ने भी लोगो के बीच काफी जोश पैदा कर दिया है।

इसका असर ये हुआ कि जवान के ट्रेलर के बाद ‘सालार’ के निर्माताओं ने अपना पिछली घोषणा को बदलते हुए ट्रेलर की डेट को घोषित नहीं किया है। अब खबरे है कि सालार मूवी का ट्रेलर 4 सितम्बर में आ सकता है।

दोनों हीरो थिएटर्स में एक साथ दिखेंगे

खबरों के अनुसार, ऑनलाइन रिलीज़ होने के बाद ‘सालार’ का ट्रेलर और ‘जवान’ फिल्म का ट्रेलर एकसाथ ही सिनेमाघरों के दर्शको के बीच आयेगा। बाजार के मुताबिक ‘सालार’ मूवी के निर्मातों की ये योजना एकदम सही है। एक ओर दर्शक सिनेमाघरों में जवान मूवी के एक्शन को देखकर जोश से भर रहे होंगे और प्रभास के लिए मूड बनाने के बाद थिएटर्स से बाहर आएंगे। जवान के बाद सालार की रिलीज़ में करीबन 20 दिनों का अंतर है। इसका असर लोगो में प्रभास की मूवी को लेकर जरूर दिखेगा।

एडवांस बुकिंग को लेकर होड़ लगी

जवान फिल्म की आधिकारिक बुकिंग देश में शुक्रवार से शुरू की गई है। किन्तु ओवरसीज बाजार में अगस्त की शुरुआत में ही जवान मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अमेरिका में जवान की एडवांस बुकिंग 8 अगस्त से शुरू हुई है और फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.75 करोड़ रुपए से अधिक कमाए है। लेकिन प्रभास की मूवी की एडवांस बुकिंग में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग का कुल कलेक्शन 4.14 करोड़ रुपए रहा है।

दोनों मूवी दर्शको और फिल्म बिज़नेस को फायदा देगी

वैसे जवान और सालार दोनों ही ग्रैंड सुपर स्टार से सजी मूवी है। चाहे दोनों मूवी में आपसी रेस दिख रही है किन्तु इसका सीधा लाभ दर्शको और फिल्म जगत को ही होगा। देखने वालों को 20 दिनों के बीच में ही 2 एक्शन फिल्मे देखने को मिल रही है। कमाई के साथ दोनों मूवी को एक्शन, विजुअल एवं तकनीकी फैक्टर्स में आंका जायेगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते