मूवीज

Jawan Review Live : शाहरुख़ की जवान रिलीज़ हुई, पहले ही शो के बाद लोगों ने फिल्म को जबरदस्त बताया

काफी समय के इंतज़ार के बाद शाहरुख़ खान और नयनतार की मूवी 'जवान' लोगो के बीच आ चुकी है। पहले ही शो के इंटरवल में लोगो ने मूवी को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दी है और फिल्म में शाहरुख़ के अलग-अलग लुक्स को पसंद किया है।

शाहरुख़ खान की मूवी जवान ने थिएटर्स पर अपनी शुरुआत कर दी है और मूवी को लेकर लोगो की प्रतिक्रियाएँ भी आने लगी है। हॉल के अंदर की तस्वीरों में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के फैन्स थिएटर्स के अंदर नाच रहे है। सोशल मीडिया में लोगो ने जवान मूवी को जबरदस्त करार दिया है और काफी लोग शाहरुख़ के बहुत से रोल की प्रसंशा कर रहे है।

गुरूवार को Jawan मूवी ने वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होते ही नए कीर्तिमान स्थापित करना शुरू कर दिया है। थिएटर्स में उतरने से पहले ही मूवी ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी 51.17 करोड़ का बिज़नेस किया है। जवान मूवी का ट्रेलर और सांग सभी कुछ हिट है। अपनी रिलीज़ से एक दिन पूर्व ही ‘जवान’ मूवी के सांग्स का ज्यूकबॉक्स भी रिलीज़ हुआ है।

रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई

मूवी के कुछ सांग जिन्दा बंदा, चलेया, नॉट रमैया वस्तावैया को लोगो ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। पहले फिल्म का टीजर और ट्रेलर फिर जवान मूवी के इन जबरदस्त सांग ने शाहरुख़ के चाहने वालों में एक अलग ही जोश पैदा किया है। इसी वजह से जवान मूवी ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही 50 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। इस तरह से एडवांस बुकिंग के मामले में जवान मूवी ने ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड को तोडा है।

नयनतारा के साथ शाहरुख़ की पहली मूवी

जवान मूवी में शाहरुख़ पहली बार दक्षिणी फिल्मो की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के साथ जोड़ी बनाते दिख रहे है। इन दोनों को ही स्क्रीन पर एक साथ देखने को लेकर फैन्स में काफी जोश नजर आ रहा है। साथ ही मूवी में विजय सेतुपति को भी नकारात्मक भूमिका में देखा जायेगा।

मूवी के लिए ‘स्पेशल शो’ शुरू हुए

शाहरुख की मोस्ट अवेटिंग मूवी ‘जवान’ को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता और जोश दिख रहा था और इसी वजह से एडवांस बुकिंग में मूवी ने नए रिकॉर्ड बनाए है। बुकिंग को देखकर बहुत से राज्यों के थिएटर्स में मॉर्निंग शो और लेट नाईट शो भी रखे गए है। इसी प्रकार से मुंबई के गैरी थिएटर ने सुबह 6 बजे का मॉर्निंग शो भी रखा है। ऐसे ही रायगंज (बंगाल) में 8 तारीख से देर तक नाईट शो में 2:15 बजे तक जवान दिखाई जाएगी।

क्या जवान तोड़ेगी ग़दर 2 का रिकॉर्ड

7 सितम्बर को शाहरुख़ की जवान थिएटर में आ चुकी है। शाहरूख की ही पठान के बाद अब जवान को लेकर भी काफी कयास लगाए जा चुके है। ख़बरों के अनुसार, अपने देश भारत में ही पठान ने 543 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। अब जानकारों के अनुमान है कि ये फिल्म पठान मूवी के साथ ही सनी देओल की ‘ग़दर 2’ को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ सकती है। ऐसा कहने की वजह फिल्म की एडवांस बुकिंग में दिख रहा जोश है।

सोशल मिडिया पर लोगो के रिएक्शन

मूवी के रिलीज़ होते ही इंटरवल टाइम में दर्शको ने अपने कमेंट्स सोशल मिडिया पर शेयर किये है। इनमे अधिकांश को शाहरुख़ की फिल्म में एंट्री, बैकग्राउंड म्यूजिक और शाहऱुख के अलग-अलग रूप पसंद आ रहे है। सिनेमाघरों के अंदर एवं बाहर में मूवी के रिएक्शन को लेकर फोटो और वीडियो पोस्ट हो रहे है।

jawan_full_story_breakdown-sixteen_nine
jawan_full_story_breakdown-sixteen_nine

मुकेश छाबड़ा ने फिल्म पर प्रतिक्रिया दी

मुकेश छाबड़ा ने पोस्ट किया है – ‘मूवी के भावनात्मक रोलर कोस्टर मूवी है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूँ। यदि मैं इस मूवी का हिस्सा न भी होता तो इसे देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है। मेरी देखी गई बेस्ट बॉलीवुड एवं पैन इंडिया मूवी है। एक सन्देश के साथ शानदार फिल्म।’

रिलीज़ के पहले ही दिन मूवी लीक हुई

जवान मूवी को लेकर लोगो के क्रेज को भुनाने में फिल्म मेकर्स के साथ ही पायरेसी करने वाले भी पीछे नहीं है। पहले ही शो के रिलीज़ होते ही जवान मूवी को इंटरनेट पर लीक किया गया है। इस खबर से फिल्म निर्माताओं को काफी शॉक भी लगा है। ऐसी चीजों का सीधा प्रभाव मूवी के कलेक्शन पर देखने को मिलता है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते