भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) की SBI Yono App (You Only Need One) आजकल बहुत पॉप्युलर हो चुका है। यह ऐप्प आपको बैंकिंग से लेकर अन्य वित्तीय लेन-देन की सुविधाएँ प्रदान करता है, और आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही, Yono ऐप्प ने आपके बैंकिंग का अनुभव और भी सरल बना दिया है। लेकिन कभी-कभी हम अपने यूजरनेम और पासवर्ड को भूल जाते हैं, जिससे हमारा खाता तक पहुँचना कठिन हो जाता है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि यदि आप अपने SBI Yono ऐप्प के यूजरनेम या पासवर्ड को भूल जाते हैं, तो आप उन्हें कैसे रीसेट कर स- कते हैं। तो चलिए जानते है कुछ सिंपल स्टेप्स जिनको फॉलो करके आप आपने योनो ऐप का खाता रिसेट कर सकते है।
SBI Yono App: अगर भूल गए हैं SBI Yono का यूजरनेम या पासवर्ड, इन सिंपल स्टेप्स से तुरंत करें खाता रीसेट
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पर आपको Personal Banking का विकल्प दिखेगा उसके नीचे Login पर क्लिक करे।
- अब Continue to Login पर क्लिक करे।
- नेक्स्ट पेज पर आपको Usenname और password भरने के विकल्प दिखेंगे लेकिन आप अपना यह यूजरनाम और पासवर्ड भूल चुके हो जिससे आप योनो ऐप में भी लॉगिन करके इस्तेमाल करते थे।
- इसलिए आपको निचे एक विकल्प दिखेगा Forget Username/Login Password पर क्लिक करे। .
- जिसके बाद आपके सामने एक ड्राप डाउन ओपन होगा इसपर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेगा।
- सबसे पहले हम अपना यूजरनेम पता करेंगे इसलिए यहाँ आपको Forgot Username को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद Next पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज पर आपको CIF नंबर, country, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है और submit पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा उसको एंटर करे और Confirm पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने आपका username खुल कर आ जायेगा।
- अब हमे अपना पासवर्ड रिसेट करना है तो इसलिए इस उपर्युक्त 1 से 6 तक के स्टेप्स को दोबारा से फॉलो करेंगे।
- अब आपको Forget Username की जगह Forgot My Login Password को सेलेक्ट करना है।
- अब Next पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज पर आपको अपना Username, Account number, Country,, DOB और कैप्चा कोड भर कर Submit पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसको एंटर करे और Confirm पर क्लिक करे।
- अब आपको पासवर्ड पता करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे।
- आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी एक का चयन कर सकते है और Submit पर क्लिक कर सकते हो।
- अगर आप using ATM card details का चयन करते हो तो अगले पेज पर अपनी कार्ड देखने को मिल जाता है।
- कार्ड को सेलेक्ट करे और Confirm पर क्लिक करे।
- अब अपनी एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरनी है और Proceed पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज पर आपको New Password एंटर करना है और उसको कन्फर्म करने के लिए दोबारा से नई पासवर्ड को ही एंटर करना है।
- अब submit पर क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आपका पासवर्ड भी रिसेट हो जायेगा।
- इस प्रकार आप अपना SBI Yono App का Username और Password दोनों रिसेट कर सकते है।
- अब आप आसानी से अपने SBI Yono App को ओपन करके Username और Password एंटर करके लॉगिन कर सकते हो।
यह खबरे भी देखे :-
- Air India: 250 विमानों के ऑर्डर में एयर इंडिया ने किया बदलाव, जाने किन प्लेन की होगी डिलीवरी
- ESIC Admit Card 2023: पैरामेडिकल ग्रुप सी के लिए एडमिट कार्ड जारी, 10 दिसंबर से होगी परीक्षा शुरू
- Income Tax News: अब फॉर्म में देनी होगी ये जानकारी, जाने क्या है इनकम टैक्स को लेकर बड़ी अपडेट
- Electricity Bill: अब बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को मिलेगी 80 प्रतिशत की छूट, जाने क्या है सरकार की योजना
- Chandrayaan-3 : चंद्रयान 3 का प्रोपल्शन मॉड्यूल पृथ्वी की कक्षा में वापस आया