SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जाने पूरी डिटेल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2022 निर्धारित है।

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 65 पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन की आखरी तारीख 12 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है, इस भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा कर सकते हैं।
एसबीआई में एससीओ के 65 पदों पर निकली भर्ती
एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर नियमित आधार और अनुबंधन के आधार पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 65 पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमे 64 पद मैनेजर और 1 पद सर्किल एडवाइजर के लिए है। जिसमे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। भर्ती के लिए आवेदन की पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी यहाँ लेख में नीचे दी गई है।
भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता : मैनेजर – इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech और एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।
सर्किल एडवाइजर – उम्मीदवार आईजी रैंक से रिटायर्ड होना चाहिए और सीएपीएफ में काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा – इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 साल, 28 साल और अधिकतम 35 साल और 62 साल है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन शामिल होगा। इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कुछ पदों के लिए इंटरव्यू 100 नंबर का होगा, चयन के लिए मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर डिक्रीजिंग आर्डर में तैयार की जाएगी।
आवेदन फीस
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 750 रूपये है, हालांकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।
SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको करियर टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पंजीकरण पर क्लिक करें, एक बार पंजीकृत हो जाने के बाद मांगे गए सभी विवरण भर दें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- यहाँ आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
सैलरी विवरण
भर्ती के लिए मैनजेर पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को MMGS-III पे लेवल 63840-1990/5-73790-2220/2-78230 रूपये होगा। वहीं सर्किल एडवाइजर पद के लिए 19.50 लाख रूपये सालाना (फिक्स्ड) सीटीसी के साथ ऑफिसर रहने तक मोबाइल का बिल भी दिया जाएगा।