SBI PO Notification 2022: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) की भर्ती के लिए आज यानी 22 सितंबर 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य ग्रेजुएट्स उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर पात्रता की जाँच करके भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है, जिससे पहले उम्मीदवार खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन जारी
एसबीआई ने परिवीक्षाधीन अधिकारी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक साल 2022 के लिए लगभग 1,673 पदों पर भर्ती करेगा, भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक नियमित भर्ती के लिए 1600 पद और बैकलॉग के लिए 73 पद भरे जाएँगे, जिनमें 648 वैकेंसी अनारक्षित हैं, जबकि 464 ओबीसी, 270 एससी, 131 एसटी और 160 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए उम्मीदवारों के लिए के लिए आरक्षित हैं।
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
PM YASASVI 2022: एडवांस्ड एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप yet.nta.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SBI पीओ भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड
एसबीआई भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा जो कुछ निम्नानुसार है।
- शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या यूजीसी द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
- आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन हेतु 01.04.2022 को उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष होनी आवश्यक है।
वेतन
पीओ भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 41,960 रूपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा।
एसबीआई पीओ भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एसबीआई 2022 पंजीकरण विंडो खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ आप पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से पंजीकरण और लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर दें।
- अब आवेदन पात्र भरें और सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आवेदन पत्र को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के साथ शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी, इसके लिए उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, हालाकिं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा।