यदि आप कोई नया बिज़नेस करना चाहते है अथवा चल रहे व्यापार को ही और बढ़ाने की मंशा रखते है तो आपके लिए SBI E Mudra Loan काफी मददगार हो सकता है। किन्तु सबसे पहले आपको SBI के ईं मुद्रा लोन को लेने के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। यह लोन स्माल एवं मीडियम इण्टरप्राइजेस यानी MSME को मिलता है। SBI बैंक इस लोन को प्रोसेसिंग शुल्क एवं सरल भुगतान किस्तों के विकल्प के साथ अच्छी ब्याज दर के अंतर्गत देता है।
SBI E Mudra Loan
यदि आपका अकाउंट SBI बैंक में है और आप किसी लोन की तलाश कर रहे है जिससे आपका बिज़नेस शुरू हो सके या और बड़ा हो जाए। तो आपको जानकारी दे दे कि SBI का ई लोन आपको बहुत कम औपचारिकता के बाद मिल जायेगा।
SBI E Mudra Loan : निर्धारित योग्यताएँ
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो।
- व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य हो।
- SBI बैंक की किसी शाखा में सेविंग अथवा करंट अकाउंट हो।
- पूर्व में किसी MSME लोन के लाभार्थी ना रहे हो।
- किसी अन्य बैंक से उस समय ऋण न ले रखा हो।
- बैंक खाते से आधार लिंक कर रखा हो।
- अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जरूर लिंक कर रखा हो।
- अपना व्यापार शुरू करने का प्रमाण हो।
SBI E Mudra Loan : जरुरी प्रमाण-पत्र
- सेविंग/ करंट अकाउंट नंबर एवं बैंक ब्रांच की जानकारी
- बिज़नेस का प्रमाण ( नाम, शुरू करने की तारीख एवं एड्रेस)
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र ( जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक)
- अपलोड करने की अन्य जानकारी (GSTN एवं उद्योग आधार)
- दुकान एवं व्यवसाय का स्थापना प्रमाण एवं अन्य बिज़नेस रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र ( यदि हो)
SBI E Mudra Loan : लोन के प्रकार
ध्यान दें कि मुद्रा लोन को 3 वर्ग में विभाजित किया गया है।
- शिशु मुद्रा लोन – इस लोन में लाभार्थी को 50 हजार रुपए तक की धनराशि का ऋण मिल जायेगा।
- किशोर मुद्रा लोन – इस वर्ग के लोन में लाभार्थी को 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक की ऋण राशि मिलेगी।
- तरुण मुद्रा लोन – इस ऋण में लाभार्थी को 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की ऋण राशि मिल जाती है।
SBI E Mudra Loan : आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले एसबीआई ई मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- यहाँ पर “Proceed For E Mudra” विकल्प को चुन लें।
- सबसे नीचे “Proceed” विकल्प को क्लिक कर दें।
- नए विंडो पेज में अपना मोबाइल नंबर, एसबीआई सेविंग/ करंट अकाउंट नंबर और आपेक्षित लोन राशि ( जितनी आप चाहते है) को दर्ज करें।
- अब “आगे बढ़ें” विकल्प को चुन लें।
- अब आपको नए पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना है।
- इसके बाद मांगे जा रहे प्रमाण-पत्र अपलोड करें और “Submit” बटन दबा दें।
- प्री-व्यू में जानकारियों को जांचकर “सब्मिट” बटन दबा दें।
SBI E Mudra Loan : लोन की ब्याज दर जाने
सरकार की योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले एसबीआई ई-मुद्रा लोन पर 7.30 प्रतिशत की ब्याज दर लगने वाली है। ध्यान दें लोन की ब्याज दरों में नयी गाइडलाइन से बदलाव संभव है।
एसबीआई लोन में भुगतान टाइमपीरियड
यदि आपने एसबीआई बैंक लोन की स्कीम के तहत किसी प्रकार से लोन को लिया होगा। तो आपको इसे एक निश्चित समयावधि में लौटना है। SBI के ई-मुद्रा लोन के लिए भुगतान अवधि 3 से 5 वर्षों तक मिल जाती है।
SBI E Mudra Loan : लोन की विशेषताएँ
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा है।
- प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
- ई-मुद्रा लोन कॉल लेटर निःशुल्क है।
- ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- रिहायती ब्याज दर मिलेगी।
- इन ब्याज की दरों को RBI की गाइडलाइन से तय किया जाता है।
- महिला आवेदन के लिए खास रिहायत होगी।
यह खबरे भी जाने :-
- Gold Price Today: सोने की कीमतों में काफी समय बाद देखने को मिली गिरावट, चेक करें मार्केट में 10 ग्राम का भाव
- Winter Itching Problems: सर्दी में ड्राइनेस के कारण हो रही है शरीर में खुजली, तो जानें क्या करें
- हनीमून पर ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी नेल एक्सटेंशन, बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती
- Special ID Card: सरकारी दिला रही है मजदूरों को स्पेशल आईडी कार्ड, इससे मिलेंगे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ
- PM Mahila Kisan Drone Center: पीएम मोदी ने महिला किसान ड्रोन केंद्र का किया उद्घाटन, जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्लान