SBI Credit Card आवेदक की जरुरत के अनुसार अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप शॉपिंग, ट्रेवल, फ्यूल आदि पर चल रहे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हो। भारत में पॉप्युलर SBI Credit Card में SBI Simply Save, BPCL SBI card, SBI Card Elite, and IRCTC SBI Platinum Credit Card शामिल हैं। क्योंकि सभी कार्ड अलग-अलग आवश्यकताओं के साथ आते हैं। आपको आपके जरुरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। तो चलिए जानते है SBI Credit Card के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते है :-
SBI Credit Card: अब घर बैठे मिलेगा SBI Credit Card ऐसे करें Apply, अभी देखें
- सबसे पहले आपको SBI credit card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- ऊपर आपको Credit card का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- Apply Now पर क्लिक करे।
- जिसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी।
- जो क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते है उसपर जा कर Apply now पर क्लिक करे ।
- अब आपको “Start Apply Journey” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको SBI credit card Aopply process पूरा करने के लिए Personal Details, professional Details और KYC डिटेल्स भरनी होगी।
Step 1 :- Personal Details
- सबसे पहले आपको Personal Details पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना है।
- टर्म एंड कंडीशन के टिक करे और Continue पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भरे और Confirm OTP पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी करंट सिटी का नाम एंटर करना है और Confirm City पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज पर आपको अपने PAN card का नंबर और Date of birth एंटर करनी है अब Confirm पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद कुछ और सामान्य जानकारी को भरे और टेम्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके Continue to step 2 पर क्लिक कर दीजिये।
Step 2 :- Professional Details
- आपको अपना प्रोफेशन सेलेक्ट करना है।
- आगे पूछी गयी सभी जानकारी को भरे और Continue to step 3 पर क्लिक कर दीजिये।
step 3 :- KYC
- अब आपको अपना एड्रेस एंटर करना है।
- एड्रेस एंटर करने के बाद DigiLocker की साइट पर redirect किया जायेगा आपको continue to DigiLocker पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना है। कैप्चा कोड एंटर करना है और Next पर क्लिक करना है।
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको एंटर करे और डिजिलोकेर का सिक्योरिटी पिन एंटर करे और Continue पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर Allow पर क्लिक करे।
- आप अगर अपना एड्रेस चेंज करना चाहते है तो कर सकते है और Continue पर क्लिक कर दीजिये।
- आपको आपकी एलिजिब्लिटी के अनुसार क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जायेगा। आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- अब KYC में आपको सबस पहले अपनी सेल्फी उपलोड करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होगा।
- आपको 1 रूपए की ट्रांसक्शन की जाएग जिसको आपको दोबारा से वापस ट्रांसफर करना होगा।
- यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको आपका क्रेडिट कार्ड issue कर दिया जायेगा।
- नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा लेकिन जो आपका फिजिकल क्रेडिट कार्ड होगा वो आपको 7 सिनो के अंदर आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
यह खबरे भी देखे : –
- नवंबर के महीने में परिवार के साथ इन हसीन जगहों पर हॉलिडे बिताए
- SBI CBO Recruitment 2023: बैंक में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
- UP Electricity Per Unit Rate: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब इतना चुकाना होगा बिजली बिल
- Benefits Of Plums: जाने क्यों रोजाना खाना चाहिए आलूबुखारा और इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे
- दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष को जाने, 21 नहीं 57 साल उम्र है एक्टर की