SBI Clerk Recruitment 2022: बैंक में जूनियर एसोसिएट क्लर्क के 5008 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखरी मौका

SBI Clerk Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बैंक में जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे, जिसमे आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर 2022 से शुरू कर दी गई थी। बता दें एसबीआई आज यानी 27 सितंबर 2022 को लिपिक संवर्ग (Clerical Cadre) में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त करेगा। इस भर्ती में शामिल होने किए इच्छुक व योग्य जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह आज शाम तक ऑफिसियल वेबसाइट पर sbi.co.in ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5008 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। जिसमे आवेदन के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह आज इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसमे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएँ निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा का परिक्षण शामिल है।
SBI क्लर्क भर्ती 2022 योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए या एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए, आईडी पास करने की अंतिम तिथि 30.11.2022 को या उससे पहले है।
जो उम्मीदवार अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन अंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं, यदि अंतिम रूप से चयनित हो, तो उन्हें 30.11.2022 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2022 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SBI क्लर्क भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
एसबीआई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर Recruitment of junior Associates (Customer Support & Sales) के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरकर लॉगिन करें।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख दें।
- इस तरह आप भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
एसबीआई भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन के साथ शुल्क का भुगतान करना होगा, बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, हालाकिं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है।