SBI Bank Account Opening Form :- बैंक खाता एक व्यक्ति के वित्तीय सुरक्षा और संबंधित वित्तीय लेन-देन की आवश्यकता का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसके बिना आपको वित्तीय संबंधों को संचालित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। एसबीआई (State Bank of India) जैसे भारतीय बैंक के पास विभिन्न प्रकार के खाते होते हैं जिन्हें खोलने के लिए आपको एक आवेदन पत्र भरना होता है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि एसबीआई में खाता खोलने के लिए कैसे आवेदन करें और यह सारी प्रक्रिया चुटकियों में कैसे पूरी की जा सकती है.
SBI Bank Account Opening Form
- एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए फॉर्म भरना होता है।
- फॉर्म को आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको सबसे पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट onlinesbi.sbi पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for SB/Current Account का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- Banking Forms का चयन करे।
- जिसके बाद एसबीआई की सभी सेवाओं के फॉर्म खुल कर आ जायेगे।
- यहनन आपको Account opening forms पर जाना है और New account opening form पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जायेगा उसको डाउनलोड कर लीजिये।
SBI Bank Account Opening Form Download Link :- Click Here
ऐसे खुलवाएं SBI में चुटकियों में खाता
ऑफलाइन माध्यम से यदि आप SBI Bank में अकाउंट खुलवाना चाहते हो तो आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करना होगा आप चाहे तो अपन नजदीदकी ब्रांच में जाकर भी अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ले सकते है। फॉर्म को धयानपूर्वक भरना है और मांगे गए जरुरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को एसबीआई में जमा करना है। जिसके बाद ब्रांच कर्मचरियो द्वारा फॉर्म वेरीफाई किया जायेगा और आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा। जिसके बाद आपको पासबुक दे दी जाएगी और यदि आपने एटीएम और चेक बुक के लिए भी अप्लाई किया था तो आपको 5-7 दिनों के अंदर आपको वेलकम किट आपके एड्रेस पर भेज दी जाएगी।
यह खबरे भी पढ़े :-
- सैलरी से सेविंग करने में फॉलो करें 50-30-20 फॉर्मूला, साल में जुड़ेंगे ढेरों रुपए
- नवंबर के महीने में परिवार के साथ इन हसीन जगहों पर हॉलिडे बिताए
- SBI CBO Recruitment 2023: बैंक में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
- UP Electricity Per Unit Rate: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब इतना चुकाना होगा बिजली बिल
- Benefits Of Plums: जाने क्यों रोजाना खाना चाहिए आलूबुखारा और इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे