Sarkari Naukri: एसएससी, एमपीपीईबी समेत विभिन्न विभागों में भर्तियां, जानें कैसे और कहां करें आवेदन
एसएससी सीजेएल 2022 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 20 हजार पोस्टों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को 13 अक्टूबर (रात्रि 11 बजे) तक बढ़ा दिया गया है।

हमारे देश में बहुत से विद्यार्थी एवं नौजवान सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देखते है। जो भी छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे है उनके लिए देश के भिन्न-भिन्न केंद्र एवं प्रादेशिक विभागों में रिक्तियों पर आवेदन करने का गोल्डन चांस है। इनके लिए विज्ञप्ति (Noticification) भी जारी हो चुकी है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
एसएससी सीजेएल 2022 के तिथि बढ़ी
एसएससी सीजेएल 2022 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 20 हजार पोस्टों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को 13 अक्टूबर (रात्रि 11 बजे) तक बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करके ऑफलाइन चालान भी जेनेरेट कर सकते है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस दे सकते है और 15 अक्टूबर तक चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा कर सकते है। एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल ग्रुप-C एवं B भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द कर लें।
आवेदन प्रक्रिया, शुल्क एवं उम्र की जानकारी
एसएससी ने सीजेएल भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन निर्धारित की है। आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 साल एवं अधिकतम 32 साल है। उम्मीदवारों को आवेदन पूर्ण करने के लिए निर्धारित 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। पदों के नाम – असिस्टेंट, सहायक अधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कनिष्क सांख्यिकीय अधिकारी, लेखा परीक्षक, अकाउंटेंट, अपर डिवीजन क्लर्क।
आवेदन प्रक्रिया जाने
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in को ओपन करें।
- पहली बार आवेदन करने वाले पहले रजिस्ट्रेशन पूर्ण करे।
- इसके बाद मिले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
- आवेदन भरे, प्रमाण-पत्र अपलोडिंग और आवेदन फीस भरने के बाद “सब्मिट” कर लें।
- अपना कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।
MPPEB में इस तरह आवेदन करें
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ग्रुप-5 के अंतर्गत अभियान फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, अन्य सीधे एवं बैकलॉग पोस्टो के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। साथ ही रिक्ति से जुड़े सभी दिशा-निर्देश भी देख सकते है। इन पदों पर सीधी भर्ती के अंतर्गत 1248 रिक्त पद भरे जाएंगे।
सभी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 14 अक्टूबर से ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in से इन पोस्टो के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपनी एप्लीकेशन में जरुरी बदलाव का भी अवसर रहेगा। MPPEB ग्रुप-5 परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 2 पालियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक करवाया जायेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपए एवं विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
आयुसीमा
सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ अन्य शासकीय सेवक एवं महिला आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी।
यह भी पढ़ें :- ITBP Head Constable Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हेड कॉन्स्टेबल भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी जॉब
कुछ अन्य भर्तियाँ
हिमाचल PSC SDO भर्ती, नाबार्ड भर्ती में 177 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में अस्सिटेंट टाउन प्लानर के पद इत्यादि पर भी आवेदन कर सकते है।