जॉब्स

FCI Recruitment 2022 Sarkari Naukri: FCI में इन पदों पर नौकरी की है भरमार, जल्द करें आवेदन, 88000 होगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी करने और तलाश करने वाले विद्यार्थियों के गुड न्यूज़ है। भारतीय खाद्य विभाग (FCI) ने अस्सिटेंट ग्रेड -3 (AG-III), अवर अभियंता (JE), टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 (स्टेनों ग्रेड) के पदों के लिए रिक्तियॉँ निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यता एवं इच्छा रखते होंगे वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ध्यान रखे FCI Recruitment के सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।

  • विभाग – भारतीय खाद्य विभाग (FCI)
  • आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट – http://fci.gov.in

FCI Recruitment 2022 में निर्धारित योग्यता मानदण्ड

  • AG-III (तकनीकी) – आवेदक को कृषि/ वनस्पति विज्ञान/ जीव विज्ञान/ बायोटेक/ फ़ूड इत्यादि में स्नातक (Graduate) होना चाहिए।
  • AG-III (सामान्य) – आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान की स्नातक उपाधि के साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए।
  • AG-III (लेखा) – मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य में स्नातक उपाधि (बीकॉम) की उपाधि।
  • AG-III (डिपो) – आवेदन के पास वैध स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर का ज्ञान हो।
  • JE (ईएमआई) – आवेदक के पास इंजीनियर (ईई/ एमई) की डिग्री अथवा डिप्लोमा हो और 1 साल का अनुभव भी हो।
  • हिंदी टाइपिस्ट AG-II (Hindi) – आवेदक को स्नातक होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। इसके साथ ही अनुवाद के कार्य का 1 वर्षीय अनुभव भी हो।
  • स्टेनो ग्रेड II – किसी भी संकाय में स्नातक के साथ DOEACC ‘O’ लेवल का प्रमाण-पत्र भी हो।

FCI Recruitment 2022 पदों के लिए आयु सीमा

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 21 से 28 वर्ष
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) – 21 से 28 वर्ष
  • स्टेनों ग्रेड-II – 21 से 25 वर्ष
  • AG-III (हिंदी) – 21 से 28 वर्ष
  • AG-III (सामान्य) – 21 से 27 वर्ष
  • AG-III (लेखा) – 21 से 27 वर्ष
  • AG-III (तकनीकी) – 21 से 27 वर्ष
  • AG-III (डिपो) – 21 से 27 वर्ष

यह भी पढ़ें :- SBI Clerk Recruitment 2022: बैंक में जूनियर एसोसिएट क्लर्क के 5008 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखरी मौका

FCI Recruitment 2022 पदों के लिए वेतनमान

  • जेई – रुपए 34,000 से रुपए 1,03,400 प्रति माह
  • स्टेनो ग्रेड 2 – रुपए 30,500 से रुपए 88,100 प्रति माह
  • एजी ग्रेड 3 – रुपए 28200 से रुपए 79200 प्रति माह

FCI Recruitment 2022 पदों की चयन प्रक्रिया की जानकारी

  • लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य)
  • स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद की आवश्यकता के अनुसार)
  • प्रमाण-पत्र सत्यापन
  • चिकित्सीय परीक्षा

लिखित परीक्षा का पैटर्न

क्रमाँकटेस्ट का नामप्रश्नो को संख्याअधिकतम अंक
1सामान्य अंग्रेजी भाषा2525
2तार्किक क्षमता2525
3संख्यात्मक योग्यता2525
4सामान्य ज्ञान (इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कक्षा 8वीं स्तर सामान्य विज्ञान) + करंट अफयर्स2520+5
100100

विभिन्न ज़ोन के लिए रिक्तियों का विवरण

  • नार्थ ज़ोन – 2,388 पद
  • साउथ ज़ोन – 989 पद
  • ईस्ट ज़ोन – 768 पद
  • वेस्ट ज़ोन – 713 पद
  • नार्थ ईस्ट ज़ोन – 185 पद

FCI Recruitment 2022 के अंतर्गत जरुरी तारीखे

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 06 सितम्बर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 05 अक्टूबर 2022

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!