Sarkari Naukri : कैबिनेट सचिवालय में तकनीकीऔर महाराष्ट्र सहकारी बैंक में क्लर्क सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित

देशभर में बहुत से नौजवान सरकारी जॉब (Sarkari Naukri) की चाह में तैयारी करते रहते है। ऐसे में सरकारी विभाग से विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिस जारी होते रहते है। पिछले दिनों कुछ अच्छे जॉब नोटिस जारी किये गए है, जिन पर ध्यान देना जरुरी है।

जॉब नम्बर 1 – कैबिनेट सचिवालय में तकनीकी जॉब

सरकार की ओर से मंत्रिमंडल सचिवालय (cabinet sachivalay) में बहुत सी पोस्टो पर रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है। 7 अक्टूबर के रोज़गार समाचार में इस पोस्ट को लेकर सूचना बहाल हुई है। इस रिक्ति के अंतर्गत डिप्टी फिल्ड अफसर (टेक्नीकल) की बहुत से शाखाओ (कंप्यूटर विज्ञान/ आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और (या) कम्युनिकेशन, सिविल अभियंता, इलेक्ट्रिकल अभियंता आदि) में रिक्तियाँ है।

इन पोस्टो पर सीढ़ी भर्ती प्रक्रिया के तहत ही भर्ती होगी और गेट (GATE) स्कोर धारक (साल 2021, 2022 एवं 2023 से) और अन्य माँगी गई योग्यताएँ रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ध्यान रखे इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर रहेगी।

पदनाम एवं पद संख्या विवरण

  • कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी – 60
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और/या संचार – 48
  • सिविल इंजीनियरिंग – 2
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 2
  • गणित -2
  • सांख्यिकी – 2
  • भौतिकी -5
  • केमेस्ट्री – 3
  • माइक्रोबायोलॉजी – 1

आवेदक के लिए जरुरी योग्यताएँ

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग अथवा प्रौद्योगिकी की बैचलर डिग्री हो। इसके अलावा दूसरी टेक्नोलॉजी अथवा साइंस की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो। सभी आवेदक इसको लेकर ऑफिसियल वेबसाइट पर डिटेल्स अवश्य चेक करें।

निर्धारित आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पोस्टो के लिए तय योग्यताएँ रखते हो उनकी उम्र इस वर्ष 1 जून के दिन 30 वर्ष से ज्यादा न हो। हालाँकि संविधानिक नियमानुसार ऊपर आयुसीम में रिहायत मिलेगी।

नौकरी का वेतनमान

जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर चुने जायेंगे उनको वेतन के रूप में 90 हजार रुपए समेत भत्ते एवं लाभ मिलने वाले है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सभी उम्मीदवार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://cabsec.gov.in/more/vacancies/ पर दिए आवेदन प्रारूप से ही अपना आवेदन करें। इसक आवेदन के साथ माँगे जा रहे प्रमाण-पत्र संलग्न करने के बाद 6 नवंबर तक विज्ञप्ति में जारी हुए पते पर जमा करवा दें।

जॉब नम्बर 2 – महाराष्ट्र सहकारी बैंक में क्लर्क

महारष्ट्र के सहकारी बैंक में तट्रेनी क्लर्क समेत कुछ पोस्ट के लिए रिक्तियाँ जारी हुई है। इस रिक्ति के लिए आवेदन प्रकिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक की जा सकेगी। भर्ती अभियान के तहत बैंक में 153 पोस्ट भरी जाएगी। सभी उम्मीदवार डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिस जरूर देखें।

पदनाम एवं पद संख्या विवरण

  • ट्रेनी जूनियर ऑफिसर – 45
  • ट्रेनी क्लर्क – 107
  • स्टेनो टाइपिस्ट (जूनियर ऑफिसर ग्रेड में ) – 1

चुनाव प्रक्रिया

सभी आवेदकों को एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा अंग्रेजी में देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू राउंड और कुशलता परीक्षा लेकर अंतिम सूची तैयार होगी। इंटरव्यू राउंड में अभ्यर्थी को कम से कम 50 अंक मिलेंगे।

आवेदन शुल्क

ट्रेनी जूनियर ऑफिसर एवं स्टेनो टायपिस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1,170 रुपए देना होगा। इसके अलावा ट्रेनी क्लर्क को 1,180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से दे सकते है।

यह भी पढ़ें :- 7th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों के वेतन की नई मैट्रिक्स तैयार की, पे-मैट्रिक्स की भूमिका जाने

निर्धारित उम्र सीमा

ट्रेनी जूनियर ऑफिसर एवं स्टेनो टाइपिस्ट के लिए कम से कम उम्र 23 वर्ष जरुरी है और अधिकतम उम्र 32 वर्ष हो सकती है। एअसे ही ट्रेनी क्लर्क की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जाने

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट से आधिकारिक नोटिस की जानकारी ले लें।
  • माँगे गए सभी प्रमाण-पत्र, फोटो एवं हस्ताक्षर, पहचान प्रमाण आदि को सही से अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क की पेमेंट करें।
  • ये सभी करने के बाद आवेदन ‘सब्मिट’ करके फॉर्म का प्रिंटआउट लेना है।

Leave a Comment