इंडियन रेलवे में जॉब की तैयारी करने वाले उम्मीदवारो के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। भारतीय रेल ने पश्चिम मध्य रेलवे (WRC), ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी की पोस्टो के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये सभी भर्ती साल 2023-24 के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे में स्काउट एन्ड गाइड कोटे के अंतर्गत हो रही है।
रेलवे की तरफ से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। इस काम के लिए सभी आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेंगे।
ग्रुप-सी की भर्ती को वेस्टर्न सेन्ट्रल रेलवे में और ग्रुप-डी की पोस्टो के लिए जबलपुर, भोपाल एवं कोटा डिवीज़न में होनी है। दोनों स्तर यानी 1 और 2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को भिन्न-भिन्न आवेदन प्रक्रिया करनी होगी।
आवेदन में जरुरी स्काउट्स एन्ड गाइड्स योग्यताएँ
स्काउट/ गुड़ी/ रोवर/ रेंजेर एवं हिमालयन वुड बैज ( HWB) में किसी भी एक सेक्शन से होल्डर हो। साथ ही उनको बीते पांच सालो में स्काउट्स संघठन का एक्शन मेंबर भी होना चाहिए। कोई भी उम्मीदवार एक टाइम पर 2 स्टेट एसोसिएशन का मेंबर न हो। राष्ट्रीय स्तर अथवा अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर 2 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया हो।
आवेदन में जरुरी शैक्षिक योग्यताएँ
आवेदक उम्मीदवार को ग्रुप-सी पोस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा-12 अथवा इसके समकक्ष पढ़ाई को 50 फ़ीसदी मार्क्स प्राप्त किये है। इसमें एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग आवेदकों को 50 फ़ीसदी मार्क्स की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार से क्लर्क कम टाइपिस्ट की नौकरी के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा-10 सहित आईटीआई (समकक्ष) उत्तीर्ण की हो।
आवेदन में जरुरी आयु सीमा
इस भर्ती के लिए रेलवे ने लेवल 2 में आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल एवं अधिकतम उम्र 23 साल हो। इसके साथ ही स्तर 2 में आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल एवं अधिक से अधिक 33 साल हो सकती है। आयु की गणना को 1 जनवरी 2024 से किया जाना है।
उम्मीदवार को मिलने वाला वेतनमान
- ग्रुप-सी (लेवल-2) पोस्टो के उम्मीदवार को लेवल-2 (साँतवा सीपीसी) (पे मेट्रिक्स 19,900 से 63,200 रुपए )
- फॉर्मर ग्रुप-डी (लेवल-1) पोस्ट के लिए लेवल-1 (साँतवा सीपीसी) (वेतन मैट्रिक्स 18,000 से 56,900 रुपए)
वेस्टर्न सेन्ट्रल रेलवे में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज में “स्काउट्स एंड गाइड्स रिक्रूटमेंट 2023-24” लिंक को चुनना है।
- मांगी गई जानकारियों को दर्ज़ करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- अपनी रजिस्टर्ड आईडी एवं पासवर्ड से आवेदन फॉर्म को भर दें।
- इसके बाद जरुरी प्रमाण-पत्रों को अपलोड करना है।
- फिर माँगा गया आवेदन शुल्क की पेमेंट कर दें।
- इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट भी ले लेना है।
यह भी पढ़ें :- पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकाले? How to withdraw EPF Pension online
भर्ती में जरुरी तारीखे
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 07 अक्टूबर 2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 6 नवंबर 2023 की रात में 11:59 बजे तक।