30 वर्ष के पार होने पर इन सरकारी नौकरियों में प्रयास कर सकते है

जिन भी लोगो की उम्र 30 वर्ष पार कर चुकी है और वे सरकारी जॉब का सपना देख रहे है तो उनके लिए अच्छी खबर है। आम तौर पर कहा जाता है कि 30 साल उम्र होने के बाद सरकारी नौकरी के अवसर काफी कम हो जाते है किन्तु ऐसा नहीं है। आज भी 30 से 35 वर्ष आयु वाले उम्मदवारो को सरकारी नौकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध है।

यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग)

सरकारी नौकरी के मामले में UPSC की तरफ से बहुत से नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाए जाते है। आमतौर पर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस को लेकर सभी को जानकारी रहती है। UPSC में नौकरी की अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए भी 32 वर्ष रखी गयी है। सभी प्रकार की नौकरी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते है।

बैंक में जॉब के मौके

प्रत्येक वर्ष बैंक में विभिन्न पोस्टो पर रिक्तियाँ निकली जाती है। इन सभी जॉब को विभिन प्रकार की वेबसाइट पर देखकर ऑनलाइन ही अप्लाई भी कर सकते है। बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) के लिए भी 30 वर्ष आयुवर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट पर अधिकतम आयुसीमा पर विभिन्न वर्गों को छूट भी मिलती है।

रेलवे में जॉब के काफी मौके

हमारे देश में बहुत से लोग रेलवे के लिए खास जॉब की तैयारी करते देखे जाते है। अब रेलवे में भी विभिन्न पदों पर जॉब के लिए अधिकतम उम्रसीमा को 32 वर्ष कर दिया गया है। सभी रेलवे जॉब (Indian Railway) में एक प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना जरुरी होता है हालाँकि सभी वर्ग के लिए अंको की मेरिट अलग होती है।

डिफेन्स जॉब

जिन भी लोगो की उम्र 35 वर्ष से अधिक हो चुकी है वो प्रदेश स्तर पर बहुत सी पोस्टो पर आवेदन कर सकते है। प्रादेशिक सेना में 18 से 42 वर्ष आयुवर्ग के लोगो को आवेदन के अवसर मिलते है।

यूजीसी-नेट

भारत की विभिन्न विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलो एवं सहायक अध्यापक के रूप में काम के लिए UGC-Net की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। यह टेस्ट एक साल में 2 बार आयोजित होता है यानी जून एवं दिसम्बर में। टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारो जोक भारतीय यूनिवर्सिटी में अध्यापन करने का अवसर मिलता है। हर साल हजारो लोग इसके लिए आवेदन करते है।

रिसर्च एंड एकेडमिक सर्विसेस

इस प्रकार के शोध सहयोगी को निवेश बैंक एवं परिसम्पति प्रबंधन फर्म में अनुसन्धान के कार्य करने का अवसर मिलता है। इनके द्वारा फैसला लेने के लिए सहायक डाटा प्राप्त करते है जोकि फर्म के लिए प्रतिभूति को खरीद-फरोख्त होता है। शोध सहयोगी को उद्योगों, सेक्टर्स, निजी कंपनियों, मार्किट, विभिन्न इन्वेस्टमेंट वाहनों को लेकर पॉलिसी बनाने का अवसर मिलता है।

नाबार्ड ग्रेड बी

इस परीक्षा के तहत बहुत से उम्मीदवारो को नेशनल लेवल पर नाबार्ड ग्रेड-ए एवं बी पर अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिलता है। चुने जाने के बाद उम्मीदवार को अधिकारी के रूप में स्थाई खेती एवं गाँव के विकास के लिए नाबार्ड अभियान को लागू करने के कार्य दिए जाते है।

नाबार्ड में ग्रेड ए और बी के तहत चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू। NABARD परीक्षा को पास करने के बाद बिना योग्यता की परवाह किये बैंक के किसी भी विभाग में कार्यभार मिल सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम आयुसीमा 30 वर्ष है। साथ ही स्नातक में 60% अथवा मास्टर्स में 55% अंक होने चाहिए।

NABARD
NABARD

यह भी पढ़ें :- HDFC Online Account Opening : सेविंग अकाउंट में मिलते हैं कई बेनिफिट

सरकारी वकील

जिन भी लोगो ने कानून में डिग्री प्राप्त की है वो दो प्रकार के सरकारी वकील बन सकते है। पहला तो APO टेस्ट को उत्तीर्ण करने के बाद सरकारी वकील बन सकते है। दूसरी प्रकार में कुछ अनुभव वाले वकीलों को सरकारी वकील के रूप में चुना जाता है।

उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए एवं उसके पास 7 वर्षो से अधिक का कार्य अबुभव जरूर हो। परीक्षा को तीन चरणों – प्रारंभिक टेस्ट, मुख्य टेस्ट एवं इंटरव्यू।

Leave a Comment