Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान और पूजा हेगड़े की ‘कभी ईद कभी दिवाली’
सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली' का टाइटल भी अब बदल दिया गया इसका नाम अब Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' भाईजान हो गया है।

सुपरस्टार सलमान खान के लुक्स और स्टाइल तो हर बार अलग देखने को मिलते हैं, लेकिन उनके हर लुक के साथ एक चीज कॉमन है। वह है उनका सिग्नेचर ब्रेसलेट। शूटिंग हो या कार्यक्रम यह ब्रेसलेट सलमान के हाथ में हमेशा दिखता है। बीते दिनों में यह ब्रेसलेट पू्जा हेगड़े की कलाई में नज़र आया जिसे देख फैंस बहुत खुश हो गये। दरसल सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (kabhi eid kabhi diwali) में पूजा लीड रोल प्ले कर रही है।
ब्रेसलेट से हुई शूटिंग की शुरुआत

पूजा हेगड़े शहर की नई लड़की हैं। वह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है और अपनी प्रतिभा के लिए पहचानी जा रही है। सलमान खान ने हाल ही में पूजा हेगड़े को अपना ब्रेसलेट गिफ्ट किया था और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूजा ने ब्रेसलेट के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती एक तसवीर साझा करी है इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग की शुरुआत का कैप्शन भी दिया है। इस फोटो पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनल तले बनाया जा रहा है।
टाइटल चेंज: कभी ईद कभी दिवाली
सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली’ का टाइटल भी अब बदल दिया गया इसका नाम अब Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ भाईजान हो गया है।
फिल्म में कई अन्य कलाकार भी शामिल – कभी ईद कभी दिवाली
आपको बता दें कि अभिनेता राघव जुयाल, सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में काम करेंगे। होस्ट, डांसर और अभिनेता राघव को उनकी विभिन्न फिल्मों और भूमिकाओं के साथ उनके डांस और होस्टिंग कौशल के लिए जाना जाता है। राघव ने आयुष शर्मा, जहीर और सलमान खान के साथ बड़े पैमाने पर एक्शन दृश्यों के साथ शूटिंग के अपने हिस्से की शुरूआत की। राघव सिद्धांत चतुवेर्दी और मालविका मोहनन अभिनीत ‘युद्ध’ नामक एक्सेल फिल्म और धर्मा और सिख फिल्म्स द्वारा निर्मित एक बिना शीर्षक वाली फिल्म में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा शहनाज़ गिल भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी।
यह भी देखें :- सोशल मीडिया क्वीन होने के बाद भी क्यों नहीं मिल रहा और उर्फी जावेद को काम