एजुकेशन

AISSEE 2023: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरा प्रोसेस

National Testing Agency द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं, आवेदन 30 नवम्बर 2022 तक किये जा सकते हैं

राष्ट्रीय पात्रता संस्था (NTA) ने ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (NTA AISSEE 2023) प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जिन भी लोगों को अपने बच्चों का प्रवेश सैनिक स्कूल में करना है वे आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। आप लोगों को ध्यान में रखना है कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तय की गयी है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देशभर के विभिन्न सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 से कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाना है।

इस परीक्षा के लिए देशभर में करीबन 180 शहरों में परीक्षा केंद्रों बनाये गए है जहाँ पर CBT मोड पर परीक्षा ली जाने वाले है।

आयु सीमा की जानकारी

  • उम्मीदवार को कक्षा 6 में प्रवेश का आवेदन फॉर्म भरने के लिए 10 से 12 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
  • कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदक को 13 से 15 वर्ष की आयु का होना होगा।
  • आवदेक छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी

परीक्षा के शुल्क के लिए जनरल, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), रक्षा और एक्स- सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए है। एससी, एसटी आवेदकों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना है। ध्यान रखें शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाना है।

आवेदन पत्र को जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर शाम के 5 तक है। आवेदन के लिए ऑनलाइन शुल्क को रात्रि 11:50 बजे तक जमा किया जा सकता है।

प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी

  • छात्र का फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • जन्म प्रमाण-पत्र
  • निवासी प्रमाण-पत्र
  • जाति का प्रमाण-पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • सेवा प्रमाण-पत्र

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सैनिक स्कूल परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट http://aissee.nta.nic.in को ओपन करना है।
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर AISSEE 2023 आवेदन पत्र का लिंक को क्लिक करना है।
  • आपको एक नए विंडो पेज पर री-डायरेक्ट किया जायेगा।
  • एक नए आवेदन के रूप में सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके लिए “न्यू रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुने और माँगी जा रही जानकारी को भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी भर लेने के बाद जरुरी शुल्क का भुगतान कर दें।
  • अंतिम चरण में अपने आवेदन को “Save” कर लें। साथ ही भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी भी सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें :- ICAI CA Admit Card 2022: आईसीआई सीए नवंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एनटीए द्वारा जारी सैनिक स्कूल प्रवेश की अधिसूचना

एनटीए जनवरी 2023 में होने जा रही सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए जिम्मेदार होगा। एनटीए की ओर से AISSEE परीक्षा की आंसर-की को फरवरी 2023 में घोषित कर दिया जायेगा। सैनिक स्कूल के लिए आवेदन पत्र को जमा करने के लिए सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को अपलोड करना जरुरी है। सभी उम्मीदवार परिक्षा में बैठने से पहले पात्रता मापदण्ड को जाँच लें।

परीक्षा की जानकारी

सभी उम्मीदवारों को OMR शीट पर प्रवेश परीक्षा को देना है। परीक्षा के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र लिया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 के दिन होने वाला है। सभी उम्मीदवारों के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में कम से कम 25 प्रतिशत अंक और AISSEE 2022 के सारे सब्जेक्टों 40 प्रतिशत अंक अंक लाना अनिवार्य है। यह परीक्षा साल में 1 बार ही आयोजित होती है।

चयन प्रक्रिया को जाने

सभी उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा को देना होगा। इस लिखित परीक्षा में कक्षा 6 के लिए कुल 300 अंक और कक्षा 9 के लिए 400 अंक की परीक्षा रहने वाली है। इसके लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम भी देना है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
Sports News: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की क़िस्त Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल! सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप