SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी में 259 सलाहकार और अन्य पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल्स
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने सलाहकार व अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से 17 दिसंबर, 2022 तक चलेगी।

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने सलाहकार व अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 259 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे आवेदन की प्रक्रिया 26 नवंबर, 2022 से शुरू हो गई हैं, भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो आवेदन चाहते हैं वह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022
सेल ने सलाहकार व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है। सेल भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार भिलाई स्टील प्लांट/चंद्रपुर फेरो एलॉय प्लांट (सीएफपी) और सलेम स्टील प्लांट (एसएसपी) सहित सेल के विभिन्न संयंत्रों में आवेदन करने और शामिल होने में सक्षम होंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की अधिकारीयों द्वारा समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे, इसलिए उन्हें अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
रिक्तियां विवरण
- सीनियर कन्सल्टैंट – 2 पद
- कन्सल्टैंट या सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 8 पद
- चिकित्सा अधिकारी – 5 पद
- मैनेजर – 6 पद
- उप प्रबंधक – 2 पद
- सहायक प्रबंधक – 22 पद
- एस3/एस 1 ग्रेड – 128 पद
- ऑपरेटर सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – 24 पद
- अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) – 54 पद
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए सीनियर कंसल्टेंट (कार्डियोलॉजी): मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन/नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविधयालय/ संस्थान से कार्डियोलॉजी में डीएम/डीएनबी होनी चाहिए। भर्ती के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सेल भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 700 रूपये देने होंगे, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के एस3/एस 1 पदों के लिए 500 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि विभागीय उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों से केवल प्रोसेसिंग शुल्क ही लिया जाएगा।