सम्राट पृथ्वीराज देखने के बाद आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने कह दी ये बात

काफी समय से चर्चा में रही अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई, पहले फिल्म के नाम को लेकर करणी सेना ने ऐतराज़ जताया क्योंकि पहले फिल्म का नाम पृथ्वीराज था। करणी सेना के विरोध के चलते फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज किया गया। अभी भी सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर काफी राजनीति की जा रही है। फिल्म को लेकर आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ कहा है।
आर एस एस प्रमुख का बायान

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को देखने के बाद आर एस एस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि अभी तक जो इतिहास हमने पढ़ा वह किसी और ने लिखा था पर अब हम इतिहास को भारत के नजरिए से देख रहे हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी की लड़ाई के बारे में आज तक हमने जो पढ़ा था वह किसी और ने लिखा और हमने पढ़ लिया लेकिन अब देश में अपने हिसाब से लिखा हुआ इतिहास देखने को मिलेगा। अब हम अपने इतिहास को अपने नजरिए से और अपने हृदय से देख रहे हैं और हम आशा करते हैं कि सभी भारतवासी फिल्म देख कर देश के सम्मान के लिए एकजुट होंगे जैसा हमने फिल्म में देखा है।
टैक्स फ्री हुई फिल्म
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है। जिससे कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और अपने इतिहास के बारे में जाने। खास कर युवा वर्ग फिल्म देखकर कुछ प्रेरणा ले सकें। सम्राट पृथ्वीराज को पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य में टैक्स फ्री की। उसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव सिंह ठाकरे ने भी अपनी अपने-अपने राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणान की है।

कौन है संयोगिता
सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है और मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर संयोगिता बनकर इस फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी के साथ साथ महमूद गौरी और पृथ्वीराज चौहान का तराइन का युद्ध भी दिखाया गया है। चंद्रप्रकाश त्रिवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म पृथ्वीराज में संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर , ललित तिवारी और मानव विज जैसे और कलाकार भी नजर आएंगे।